अशोकनगर: डेढ़ वर्ष के पुत्र ने दी अपने शहीद पिता का मुखाग्रि, अंतिम संस्कार में शामिल हुए एडीजे

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Madhya Pradesh

अशोकनगर: डेढ़ वर्ष के पुत्र ने दी अपने शहीद पिता का मुखाग्रि, अंतिम संस्कार में शामिल हुए एडीजे


अशोकनगर: डेढ़ वर्ष के पुत्र ने दी अपने शहीद पिता का मुखाग्रि, अंतिम संस्कार में शामिल हुए एडीजे


अशोकनगर,14 मई(हि.स.)। गुना के सहरोक के जंगल में शिकारियों से जूझते हुए शहीद हुए सब इंस्पेक्टर राजकुमार जाटव का पार्थिव शरीर उनके ग्रह नगर अशोकनगर लाया गया। जहां शनिवार को उन्हें पुलिस द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

शहर के विदिशा रोड़ स्थित उनके निवास के आगे उनके अंतिम दर्शन करने हजारों की तादाद में लोग एकत्रित रहे और शोक स्वरूप आसपास की दुकानें बंद रहीं। इस अवसर पर स्थानीय पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा भोपाल से एडीजे विजय कटियार भी यहां आये।

शहीद राजकुमार के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार को ले जाते समय अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप पटेल एवं एसडीओपी संजय चतुर्वेदी आदि पुलिस जवान और लोगों द्वारा उन्हें कंधा दिया।

शहीद राजकुमार के पार्थिव शरीर के मुक्तिधाम पर पहुंचने पर उनके अंतिम संस्कार से पूर्व उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। जहां राज्यमंत्री बृजेन्द्र सिंह के अलावा एडीजे विजय कटियार, कलेक्टर उमामहेश्वरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप पटेल, एसडीएम नेहा जैन, एसडीओपी संजय चतुर्वेदी सहित बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी, कर्मचारी एवं जनसमूह शामिल रहा।

सेवा निवृत्त सब इंस्पेक्टर के पुत्र थे शहीद सब इंस्पेक्टर:

शिकारियों की मुठभेड़ में अपने दो पुलिस जवानों के साथ शहीद हुए सब इंस्पेक्टर राजकुमार जाटव के पिता भी पुलिस में सब इंस्पेक्टर के रूप में सेवा निवृत्त हुए हैं। शहीद राजकुमार 2018 बेच के सब इंस्पेक्टर थे और वर्तमान में गुना में पदस्थ थे। शहीद राजकुमार का डेढ़ वर्ष का पुत्र है, जिससे हाथ लगवा कर उनके भाई द्वारा उनके अतिंम संस्कार की क्रिया की गई।

एक करोड़ की सहायता और नौकरी

शिकारियों की मुठभेड़ में सहित हुए सब इंस्पेक्टर राजकुमार जाटव एवं उनके दो साथियों नीरज भार्गव और संतराम मीणा की शहादत पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा उनके परिजनों को एक-एक करोड़ रुपये की सहायता राशि एवं प्रत्येक परिवार जन को नौकरी देने की घोषणा की गई है।

हिन्दुस्थान समाचार/ देवेन्द्र ताम्रकार