मप्रः प्रदेशवासियों को न हो पेयजल की कोई समस्याः शिवराज

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Madhya Pradesh

मप्रः प्रदेशवासियों को न हो पेयजल की कोई समस्याः शिवराज


मप्रः प्रदेशवासियों को न हो पेयजल की कोई समस्याः शिवराज


- मुख्यमंत्री ने की लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की समीक्षा

भोपाल, 14 मई (हि.स.)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेशवासियों को पेयजल की कोई समस्या नहीं हो। सुधार योग्य हैण्डपम्पों की तत्काल मरम्मत कराई जाए। शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की व्यवस्था सुचारू बनी रहे।

मुख्यमंत्री चौहान शनिवार को अपने निवास पर ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की स्थिति की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में अपर मुख्य सचिव लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मलय श्रीवास्तव सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्षा ऋतु में छोटी-छोटी जल संरचनाओं के माध्यम से पानी रोकने का संकल्प लें। जल-स्त्रोतों का अधिकाधिक विकास करें। जल-संग्रहण कार्य में जनता का सहयोग लेकर कार्य किया जाए।

उन्होंने कहा कि जनता की पेयजल संबंधी शिकायतें नहीं आये। यदि कहीं से शिकायत आती है तो तत्काल उस पर कार्यवाही कर निदान किया जाए। पेयजल की समस्याओं के निराकरण में जिला कलेक्टर समन्वय करें।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश