मन्दसौर: आरएसएस का 20 दिवसीय संघ शिक्षा प्रशिक्षण वर्ग 16 मई से

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Madhya Pradesh

मन्दसौर: आरएसएस का 20 दिवसीय संघ शिक्षा प्रशिक्षण वर्ग 16 मई से


मन्दसौर: आरएसएस का 20 दिवसीय संघ शिक्षा प्रशिक्षण वर्ग 16 मई से


350 से अधिक स्वयंसेवक लेंगे प्रशिक्षण, कार्यक्रम स्थल का हुआ भूमिपूजन

मन्दसौर, 14 मई (हि.स.)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मालवा प्रान्त द्वारा मंदसौर में 16 मई से 6 जून प्रातःकाल तक मालवा प्रान्त का संघ शिक्षा प्रशिक्षण वर्ग ‘‘प्रथम वर्ष’’ (व्यवसायी) का आयोजन निजी विद्यालय में किया जा रहा हैं।

इसी के निमित्त 14 मई को विद्यालय के प्रांगण में सम्पूर्ण विधि विधान से भूमि पूजन विप्रवर द्वारा करवाया गया। इस प्रशिक्षण वर्ग में मालवा प्रान्त (उज्जैन एवं इंदौर संभाग) के 350 से अधिक स्वयंसेवक 20 दिन तक प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। कार्यक्रम स्थल का भूमि पूजन मंदसौर विभाग कार्यवाह रामेश्वर धाकड़ द्वारा किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत, विभाग एवं जिले के दायित्ववान कार्यकर्ता उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/अशोक झलौया