सिवनीः लोक अदालत में तीन करोड़ 60 लाख से अधिक का हुआ संव्यवहार

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Madhya Pradesh

सिवनीः लोक अदालत में तीन करोड़ 60 लाख से अधिक का हुआ संव्यवहार


सिवनीः लोक अदालत में तीन करोड़ 60 लाख से अधिक का हुआ संव्यवहार


सिवनीः लोक अदालत में तीन करोड़ 60 लाख से अधिक का हुआ संव्यवहार


सिवनी, 14 मई(हि.स.)। जिले में शनिवार को आयोजित नेशनल लोक अदालत में 1113 लोग लाभांवित हुए, जिनसे तीन करोड़ 60 लाख 50 हजार 141 रुपये की राशि का संव्यवहार हुआ।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव विकास शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेशानुसार जिला न्यायालय सिवनी, तहसील न्यायालय लखनादौन एवं घंसौर में शनिवार को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया, जिसमें लोक अदालत में दीवानी एवं दांडिक न्यायालयों की कुल 22 खण्डपीठें गठित की गई। इन खंडपीठों में समझौता योग्य रखे गये आपराधिक प्रकरण 712 में 72 प्रकरण निराकृत किये गये, जिसमें कुल 98 लाख 14 हजार 350 रुपये का समझौता राशि के आदेश पारित हुआ।

वहीं धारा 138 चेक बाउन्स के 1089 प्रकरण में से 27 प्रकरण निराकृत व 31 लाख दो हजार 950 रुपये की समझौता राशि का आदेश पारित हुआ। इसी प्रकार मोटर दुर्घटना क्षतिपूर्ति दावा के 502 प्रकरण में से 24 प्रकरण निराकृत व 49 लाख 38 हजार रुपये राशि का अवार्ड पारित किया गया। अन्य सिविल प्रकरण 843 में से 13 प्रकरणों का निराकरण हुआ जिनमें तीन लाख 73 हजार 609 रुपये की समझौता राशि का आदेश पारित हुआ।

इसके अलावा विद्युत अधिनियम के 115 प्रकरण रखे गये, जिनमें 32 प्रकरण, पारिवारिक विवाद से संबंधित 297 में 23 प्रकरण निराकृत हुए। पूर्व वाद प्रकरणों में बैंक वसूली के 5384 प्रकरण रखे गये, जिनमें 243 प्रकरणों में आपसी समझौते किए गए।

हिन्दुस्थान समाचार/रवि सनोडिया