अय्याश बाबा खुद को बताता है हनुमान का अवतार, आश्रम हुआ जमींदोज

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Madhya Pradesh

अय्याश बाबा खुद को बताता है हनुमान का अवतार, आश्रम हुआ जमींदोज

अय्याश बाबा खुद को बताता है हनुमान का अवतार, आश्रम हुआ जमींदोज


नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में रविवार को बहरूपिया बाबा धर्मेन्द्र दुबे के द्वारा किये गए अवैद्य निर्माण को हटाने प्रशासनिक अमला पहुंचा। 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अमले ने धर्मेन्द्र के सरकारी जमीन पर बने मकान को खाली करवाया तथा मारूति भवन जहां बैठकर बाबा लोगों को झांसे में लेकर ठगता था उसे भी कब्जे से मुक्त कराया। 

खुद को हनुमान का अवतार बताकर गंदा धंधा करने वाला ढोंगी धर्मेन्द्र पिछली जुलाई माह से न्यायिक हिरासत में हैं। 

उस पर महिलाओं के शोषण तथा उनके अश्लील वीडियों बनाने का आरोप है।