योग गुरु रामदेव से अमेरिका में योग प्रचार के लिए पूर्व राजनयिक डा.मोक्षराज ने किया विमर्श

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. National

योग गुरु रामदेव से अमेरिका में योग प्रचार के लिए पूर्व राजनयिक डा.मोक्षराज ने किया विमर्श


योग गुरु रामदेव से अमेरिका में योग प्रचार के लिए पूर्व राजनयिक डा.मोक्षराज ने किया विमर्श


हरिद्वार,14 मई (हि.स.)। अमेरिका के भारतीय दूतावास में प्रथम सांस्कृतिक राजनयिक एवं भारतीय संस्कृति शिक्षक रहे डॉ. मोक्षराज ने हरिद्वार स्थित पतंजलि योगपीठ में स्वामी रामदेव से भेंट की। डा.मोक्षराज ने योग और आयुर्वेद के क्षेत्र में स्वामी रामदेव के कार्य को मील का पत्थर बताया।

डा. मोक्षराज ने बताया कि अमेरिका में योग के नाम पर डॉग योगा, गोट योगा, बीयर योगा और हॉट योगा जैसी परंपराओं का चलन योग के महान स्वरूप को विकृत कर रहा है। उन्होंने वास्तविक योग एवं आयुर्वेद के प्रचार की सम्भावनाओं को ध्यान में रखते हुए स्वामी रामदेव से विचार विमर्श किया। भेंट के दौरान उन्होंने बाबा रामदेव के उस प्रयास की भी सराहना की जिसके कारण भारत-सरकार द्वारा भारतीय शिक्षा बोर्ड गठित किया जा रहा है।

डा. मोक्षराज ने कहा कि विदेशियों की भांति अनेक भारतीय नागरिक भी ऐसे हैं जो भारत के गौरव से अपरिचित हैं। अनेक भारतीय तो आज भी अंग्रेजियत की ग़ुलाम मानसिकता से ग्रस्त हैं। ऐसे अज्ञानी और भटके लोगों को भारत की महान संस्कृति, संस्कार व विज्ञान से परिचित कराने के लिए भारतीय शिक्षा बोर्ड नींव के पत्थर की भांति उपयोगी रहेगा।

डा. मोक्षराज ने कहा कि मुझे लगता है कि वैदिक विचार के प्रचार कार्य के लिए महर्षि दयानंद सरस्वती के बाद स्वामी रामदेव का कार्य ऐतिहासिक रूप ले रहा है। स्वामी जी की तरह प्रत्येक भारतीय को भी अपने राष्ट्र के उज्ज्वल एवं महान चिंतन को विश्व पटल पर रखने के लिए संकल्पित होना चाहिए।

हिन्दुस्थानसमाचार/रजनीकांत