मैहर में आज से शुरू हुआ विश्व विख्यात उस्ताद अलाउद्दीन खां का 49 वां समारोह

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. National

मैहर में आज से शुरू हुआ विश्व विख्यात उस्ताद अलाउद्दीन खां का 49 वां समारोह

MP News

Photo Credit: Ganga


राकेश पाण्डेय 
भोपाल।
एमपी के मैहर में आज से शुरू होने वाले विश्व विख्यात उस्ताद अलाउद्दीन खां के 49 वा समारोह में मध्यप्रदेश शासन के संस्कृति विभाग और धर्मस्व मंत्री के साथ सतना सांसद और विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम को शुभारंभ किया।

ज़िला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने पूरे अयोजन को भव्य संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के किया पुख्ता इंतजाम। लेकिन इस पूरे कार्यक्रम में दिए गए सभी लोगो के उद्बोधन में कही भी किसी भी मिडिया कर्मियो का नाम लेने दूर दूर तक उचित नही समझा। 

जिसको लेकर पत्रकारों ने काफ़ी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा जा रहा है की इतने बड़े कार्यक्रम में संयोजको के द्वारा किसी भी मीडिया कर्मी को कोई भी इस आयोजन का कार्ड नही दिया गया। 

वही आज के इस कार्यक्रम में एक और पीड़ादायक सबसे बड़ी बात देखने को मिली जब कार्यक्रम के आयोजको ने बाबा उस्ताद अलाउद्दीन खां एकडेमी में लगभग 30साल सचिव और पूरे अयोजन में बढ़ चढ़कर हिस्से लेने वाले डॉ कैलाश जैन का नाम लेना या कार्यक्रम में जगह देना उचित नही समझा गया। वैसे इस पूरा आयोजन में मैहर के लिए गर्व की बात है।

लेकिन जो मौजूदा समय में आपसी मनमुटाव के चलते जो वरिष्ठ कार्यक्रम में समर्पित रहने वालो लोगो का अपमान करना जायज़ नहीं जिसे समय रहते ठीक करना चाहिए।