सरकार के साथ-साथ केजरीवाल चला रहे हैं 'अरविंद केजरीवाल वसूली कंपनी' : आदेश गुप्ता

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. National

सरकार के साथ-साथ केजरीवाल चला रहे हैं 'अरविंद केजरीवाल वसूली कंपनी' : आदेश गुप्ता

pic


नई दिल्ली | भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने आज एक प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि आप के मुखिया अरविंद केजरीवाल दिल्ली की सरकार को चलाते ही है साथ ही वे अरविंद केजरीवाल वसूली कंपनी यानि ए.के.वी.सी. भी चला रहे हैं। जिसके अंतर्गत उन्होंने वसूली एजेंट रखे हुए हैं जो जेल के अंदर भी उनकी रकम वसूल कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री केजरीवाल सत्येन्द्र जैन को जेल से नहीं निकाल पा रहे हैं और वे जेल से अपने भ्रष्टाचार को अंजाम दे रहे हैं। आदेश गुप्ता ने कहा कि महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने 5 नवंबर 2022 को लिखा पत्र पब्लिक डोमेन के आने के बाद केजरीवाल एंड कंपनी के अंदर खलबली मच गई है। इतना सब कुछ होने के बावजूद केजरीवाल की तरफ से अभी तक कोई जवाब नहीं आना बताता है कि यह पूरी घटनाएं प्लांट थी और जब खुलासा हो चुका है तो अब बोलने के लिए शब्द नहीं है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल के इशारे पर उनके वसूली एजेंट सुकेश चंद्रशेखर को जानकारी देता है कि आपको 50 करोड़ रुपये देने हैं। शराब माफिया से वसूली, बिजली कंपनियों से वसूली और अब जेल के अंदर वसूली कर केजरीवाल सरकार ने भ्रष्टाचार के नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं।

आदेश गुप्ता ने सत्येंद्र जैन पर निशाना साधते हुए कहा कि 12.50 करोड़ रुपये सत्येन्द्र जैन के निर्देश पर तिहाड़ के डीजी संदीप गोयल को दिये ये रकम मॉडल टॉउन के हल्दीराम और सिविल लाईन के बीपी पेट्रोल पंप पर दी गई और साथ ही कार नंबर भी नोट किया गया जो कि डीएल-1 सीएडी-3009 है। उन्होंने कहा कि डीजी संदीप गोयल जेल नंबर 7 में मुलाकात करते थे और साथ ही वे यह भी सुनिश्चित करते थे कि मंत्री सत्येन्द्र जैन को सुविधाएं मिल रही है या नहीं।