Bageshwar Maharaj को कांग्रेस सरकार के मंत्री की चुनौती, कहा- आप साबित करिए मैं राजनीति छोड़ दूंगा

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. National

Bageshwar Maharaj को कांग्रेस सरकार के मंत्री की चुनौती, कहा- आप साबित करिए मैं राजनीति छोड़ दूंगा

Bageshwar


छत्तीसगढ़ के रायपुर में इन दिनों बागेश्वर महाराज की कथा हो रही है. नागपुर विवाद के बाद बागेश्वर सरकार को एक और चुनौती मिली है. इसे चुनौती दी जाती है। कवासी लखमा, आबकारी मंत्री, छत्तीसगढ़ शासन। दरअसल, छत्तीसगढ़ में धर्म परिवर्तन को लेकर बागेश्वर महाराज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

इस वीडियो पर कवासी लखमा ने बागेश्वर सरकार को चुनौती देते हुए कहा कि अगर वह छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण साबित करते हैं तो वह राजनीति छोड़ देंगे. नहीं तो बागेश्वर महाराज को पंडिताई छोड़नी पड़ेगी। 

उल्लेखनीय है कि इससे पहले नागपुर की एक संस्था ने बागेश्वर सरकार पर अंधविश्वास फैलाने का आरोप लगाया था. इस आरोप पर रायपुर में सफाई देते हुए बाबा ने नागपुर की चुनौती स्वीकार की थी.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कवासी लखमा ने कहा- वो मेरे साथ बस्तर चलें। यहां आकर साबित करें की धर्मांतरण कहा हुआ है। अगर धर्मांतरण साबित कर देंगे तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा। अगर वो बस्तर में धर्मांतरण साबित नहीं कर सकते हैं तो उन्हें पंडिताई छोड़ देना चाहिए। कवासी लखमा ने कहा कि अभी इस बाबा को नागपुर में चुनौती मिली थी। अब कोर्ट में जाएगा तो पता चलेगा।

कवासी लखमा ने कहा कि धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को धर्म परिवर्तन की जानकारी कहां से मिली. क्या उसने सपना देखा है कि उसे धर्मांतरण के बारे में पता चला। बागेश्वर महाराज ने नागपुर विवाद के बाद सफाई देते हुए कहा था कि जब से मैंने घर वापसी का कार्यक्रम शुरू किया है. सनातन के विरोधी मेरे विरुद्ध षड़यन्त्र रच रहे हैं, पर मैं इन षड्यन्त्रों से भयभीत नहीं हूँ।