गृह मंत्रालय ने 576 भाषाओं का मातृभाषा सर्वे पूरा किया

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. National

गृह मंत्रालय ने 576 भाषाओं का मातृभाषा सर्वे पूरा किया

pic


नई दिल्ली | केंद्रीय गृह मंत्रालय ने देश में 576 भाषाओं का मातृभाषा सर्वेक्षण सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है। इसमें फील्ड वीडियोग्राफी का इस्तेमाल किया गया है। गृह मंत्रालय की सालाना रिपोर्ट 2021-22 में इस बात की जानकारी दी गयी है।

गृह मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय मातृभाषा सर्वेक्षण (एमटीएसआई) परियोजना का काम 576 मातृभाषाओं की फील्ड वीडियोग्राफी के माध्यम से सफलतापूर्वक पूरा हो गया है। रिपोर्ट में बताया गया है कि भारतीय भाषा सर्वेक्षण (एलएसआई) एक नियमित शोध गतिविधि है। इस परियोजना के तहत पहले के प्रकाशनों की कड़ी में एलएसआई झारखंड का काम पूरा हो गया है और एलएसआई हिमाचल प्रदेश का काम लगभग पूरा होने वाला है। वहीं तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश का काम अभी चल रहा है।

गृह मंत्रालय की सालाना रिपोर्ट के अनुसार हर स्वदेशी मातृभाषा के वास्तविक रूप को संरक्षित करने और उसका विश्लेषण करने के लिए राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी) में एक वेब संग्रह भी स्थापित करने की योजना बनाई गई है। इसके लिए स्वदेशी भाषाओं से जुड़ी जानकारी को व्यवस्थित करने का काम जारी है। वहीं मातृभाषाओं के स्पीच डेटा का संग्रह करने के उद्देश्य से इसकी वीडियो को एनआईसी सर्वर पर अपलोड किया जाएगा।

गौरतलब है कि सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 2021-22 की अपनी सालाना रिपोर्ट सार्वजनिक की है। इसमें आंतरिक सुरक्षा से लेकर गृह मंत्रालय के सभी विभागों का वार्षिक लेखा जोखा पेश किया गया है।