सीजेआई रमना के विदाई समारोह में रो पड़े कई वरिष्ठ वकील, उन्हें बताया जनता का जज

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. National

सीजेआई रमना के विदाई समारोह में रो पड़े कई वरिष्ठ वकील, उन्हें बताया जनता का जज

cji nv ramana

चीफ जस्टिस की बेंच से की गई सुनवाई का सीधा प्रसारण किया गया
 


नई दिल्ली। चीफ जस्टिस एनवी रमना का आज अंतिम कार्य दिवस होने से उनके साथ जस्टिस यूयू ललित और जस्टिस हीमा कोहली बेंच में बैठे। आज चीफ जस्टिस की बेंच से की गई सुनवाई का सीधा प्रसारण किया गया। इस दौरान विदाई समारोह में वरिष्ठ वकील अपनी भावनाओं पर काबू नहीं कर सके और वे कोर्ट में ही ये कहकर रोने लगे कि जस्टिस रमना जनता के जज रहे।

वरिष्ठ अधिवक्ता दुष्यंत दवे ने कहा कि चीफ जस्टिस ने अपने कार्यकाल में संतुलन बनाये रखा और संस्थान और वकीलों की मर्यादा बचाये रखने की हरसंभव कोशिश की। इस दौरान वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने कहा कि हम बेहद कठिन दौर में जी रहे हैं। इस दौर में भी चीफ जस्टिस ने सरकार से जवाब मांगा और कोर्ट की गरिमा को बचाये रखा।

उल्लेखनीय है कि हाल ही में एक समारोह में कपिल सिब्बल ने कहा था कि अब उन्हें सुप्रीम कोर्ट से कोई उम्मीद नहीं बची है। सिब्बल ने कहा कि आपने अपने परिवार के अलावा वकीलों और जजों के परिवारों का भी खास ख्याल रखा।