मुंडका अग्निकांडः मुख्यमंत्री केजरीवाल ने किया घटनास्थल का दौरा

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. National

मुंडका अग्निकांडः मुख्यमंत्री केजरीवाल ने किया घटनास्थल का दौरा


 
मुंडका अग्निकांडः मुख्यमंत्री केजरीवाल ने किया घटनास्थल का दौरा

-सत्ताईस लोगों की मौत, 12 घायल

-हादसे की न्यायिक जांच के आदेश

नई दिल्ली, 14 मई (हि.स.)। बाहरी दिल्ली के मुंडका इलाके में बीती शाम तीन मंजिला इमारत में भीषण आग लग गई। इस भीषण आग में 27 लोगों की मौत हो गई ,जबकि 12 लोग घायल हो गए। शनिवार पूर्वाह्न करीब 11ः30 बजे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने घटनास्थल का दौरा किया। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से जानकारी लेने के बाद हादसे की न्यायिक जांच के आदेश दिए।

इसके साथ दिल्ली सरकार ने मृतकों के परिवारों को 10-10 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है। उल्लेखनीय है कि शुक्रवार शाम मुंडका मेट्रो स्टेशन के समीप एक तीन मंजिला इमारत में भीषण आग लग गई। इस हादसे में 27 लोगों की मौत हो गई ,जबकि 12 लोग घायल हो गए। घायलों को ग्रीन कारिडोर बनाकर संजय गांधी अस्पताल भेजा गया। दमकल की 30 गाड़ियों ने तड़के 3ः38 बजे तक कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया था।

डीसीपी समीर शर्मा के अनुसार, इस घटना में 29 लोगों की गुमशुदशी की रिपोर्ट थाने में आई है। इनमें 24 महिलाएं एवं पांच पुरुष शामिल हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी शर्मा