आईईडी ब्लास्ट में छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल का जवान घायल

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. National

आईईडी ब्लास्ट में छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल का जवान घायल


आईईडी ब्लास्ट में छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल का जवान घायल


रायपुर, 14 मई (हि.स.)। बीजापुर जिले में एरिया डोमिनेशन के दौरान नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी में ब्लास्ट होने से छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (सीएएफ) 8वीं वाहिनी का एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया। एएसपी पंकज शुक्ला ने बताया कि घायल जवान को नेलसनार में प्राथमिक उपचार के बाद एयरलिफ्ट कर रायपुर भेजा गया है।

एएसपी ने बताया कि जिले के बांगापाल थानांर्गत सीएएफ के जवान नेलसनार के हेमलापारा की तरफ एरिया डाोमिनेशन पर निकले थे। इंद्रावती नदी के किनारे बंगोली घाट के पास आरक्षक रामनाथ मौर्य का पैर आईईडी के ऊपर पड़ गया। इसके बाद जोरदार धमाका हुआ।इस धामके में जवान के दोनों पैरों में गंभीर चोटें आयी हैं। साथी जवान घायल को नेलसनार के अस्पताल ले गए। यहां प्राथमिक उपचार के बाद एयर लिफ्ट कर रायपुर भेज दिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार /केशव शर्मा