प्रधानमंत्री शनिवार को काशी तमिल समागम का करेंगे उद्घाटन

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. National

प्रधानमंत्री शनिवार को काशी तमिल समागम का करेंगे उद्घाटन

modi


वाराणसी| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार से वाराणसी में शनिवार से शुरू हो रहे महीने भर चलने वाले काशी तमिल समागम का औपचारिक उद्घाटन करेंगे। संभागीय आयुक्त कौशल राज शर्मा ने कहा कि, प्रधानमंत्री बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के एम्फीथिएटर मैदान में औपचारिक रूप से कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे।

कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में भाग लेने के लिए, प्रधानमंत्री शनिवार दोपहर वाराणसी पहुंचेंगे, उन्होंने कहा कि मोदी अपने निर्वाचन क्षेत्र में लगभग तीन घंटे तक रहेंगे।

 भारतीय सनातन संस्कृति के दो अहम प्राचीन पौराणिक केंद्रों के मिलन के दौरान 19 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में अनूठा आयोजन किया जाएगा। काशी तमिल संगमम के उद्घाटन समारोह में तमिलनाडु के 12 प्रमुख मठ मंदिर के आदिनम (महंत) को काशी की धरा पर पहली बार सम्मानित किया जाएगा। महामना की बगिया में आयोजित भव्य समारोह में सम्मान समारोह के बाद पीएम मोदी भगवान शिव के ज्योर्तिलिंग काशी विश्वनाथ और रामेश्वरम के एकाकार पर आधीनम से संवाद भी करेंगे। तमिलनाडु के 12 प्रमुख आदिनाम इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए 18 नवंबर को काशी पहुंचेंगे। काशी तमिल समागमम में आने वाले आदिनाम को काशी में बसे लघु तमिलनाडु का भ्रमण भी कराया जाएगा।