श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामला : शाही ईदगाह ने दाखिल किया प्रार्थना पत्र, अगली सुनवाई 26 अगस्त को

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. National

श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामला : शाही ईदगाह ने दाखिल किया प्रार्थना पत्र, अगली सुनवाई 26 अगस्त को

pic

-एडीजे सप्तम कोर्ट में अधिवक्ता शैलेंद्र के केस पर सुनवाई आठ अगस्त को
 


मथुरा। श्रीकृष्ण जन्मभूमि और ईदगाह मामले को लेकर शुक्रवार दोपहर बाद चार वादों पर सुनवाई के दौरान अखिल भारत हिन्दू महासभा के वाद में शाही ईदगाह कमेटी ने प्रार्थना पत्र दाखिल किया है जिसमें उसने कहा है कि मुकदमा सुनवाई योग्य नहीं है, जबकि सुन्नी वक्फ बोर्ड ने केस के कागजात की प्रति मांगी है। उधर, सुप्रीम कोर्ट की अधिवक्ता रंजना अग्निहोत्री के वाद में शाही ईदगाह कमेटी ने हाईकोर्ट के मुकदमे की सुनवाई पर रोक संबंधी आदेश दाखिल किया। चार वादों की सुनवाई अब 26 अगस्त को होगी।

गौरतलब हो कि महासभा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष दिनेश शर्मा द्वारा दाखिल किए गए वाद में शाही ईदगाह पक्ष ने अदालत में 7 रूल 11 सीपीसी का प्रार्थना पत्र देकर कहा कि यह मुकदमा चलने योग्य नहीं है, जबकि सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड के अधिवक्ता जीपी निगम ने अदालत से केस की कागजात की प्रति मांगी। पक्षकार के अधिवक्ता देवकीनंदन शर्मा ने अदालत को बताया कि वह कई दफा सुन्नी वक्फ बोर्ड को कागजात भेज चुके हैं। सिविल जज सीनियर डिवीजन की ही अदालत में शाही ईदगाह कमेटी के सचिव एडवोकेट तनवीर अहमद द्वारा रंजना अग्निहोत्री के वाद हाईकोर्ट द्वारा सुनवाई पर रोक लगाने संबंधी निर्णय की प्रति सौंपी। वहीं वादी पक्ष के अधिवक्ता गोपाल खंडेलवाल ने इस आदेश की जानकारी ली।

उधर, लखनऊ हाईकोर्ट के अधिवक्ता शैलेंद्र सिंह के वाद में पक्षकार के मौजूद न होने के चलते अदालत ने अगली सुनवाई की तारीख 26 अगस्त तय की है। इसी अदालत में एक अन्य वादकारी पंकज कुमार सिंह के मुकदमे में भी पक्षकार उपस्थित नहीं हुए। शैलेंद्र सिंह ने बताया कि उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं है। जिसके चलते एडीजे सप्तम तथा सिविल जज सीनियर डिवीजन ने सुनवाई के लिए 26 अगस्त तय की। दिनेश शर्मा ने बताया कि उनके वाद में 26 अगस्त को अगली सुनवाई होगी। सुनवाई में वादी स. एक यूपी सुन्नी वक्फ बोर्ड अभी तक हाजिर नहीं हुआ है इस लिए न्यायालय ने इसमें 26 अगस्त की डेट लगा दी है। इस दौरान श्री कृष्ण जन्मस्थान ट्रस्ट के अधिवक्ता मुकेश खंडेलवाल, शाही ईदगाह पक्ष के अधिवक्तागण नीरज शर्मा, अबरार अहमद, विकास पाठक, राजा निर्मल, शैबाज, अमित प्रताप इसके अलावा अभा महासभा के प्रदेश प्रवक्ता संजय राणा जी प्रदेश सचिव संजय पाराशर जिला अध्यक्ष महिला सभा मनीषा ठाकुर, जिला सचिव राम प्रकाश शर्मा, समाजसेवी संजय बाबा, राजेश आचार्य, विधानसभा प्रभारी विजय पाल सिंह ज्ञानेश जी महाराज एडवोकेट देवकी नंदन शर्मा जिला उपाध्यक्ष डॉक्टर विद्यासागर गौतम आदि मौजूद रहे।

शाही ईदगाह के सचिव एडवोकेट तनवीर अहमद ने बताया कि पक्षकार एडवोकेट शैलेंद्र सिंह हाईकोर्ट से तीन माह में केस निस्तारण का आदेश करा कर लाए थे परंतु अदालत में खुद ही हाजिर नहीं हो सके। जानकारी रहे श्री कृष्ण जन्मस्थान प्रकरण में सिविल जज सीनियर डिवीजन में दर्ज केस के वादकारी पंकज कुमार सिंह भी अदालत में हाजिर नहीं हो सके।