अबू आज़मी बोले- मुस्लिम भाइयों से गुजारिश है अगर कही कोई आप पर रंग डालता है तो सब्र कीजिए...

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. National

अबू आज़मी बोले- मुस्लिम भाइयों से गुजारिश है अगर कही कोई आप पर रंग डालता है तो सब्र कीजिए...

Abu Azmi

Photo Credit: Social Media


इस बार रमज़ान और होली का त्योहार एक साथ आ रहे हैं, जो अपने आप में एक खास मौका है। समाजवादी पार्टी के नेता अबू आज़मी ने इस खूबसूरत संयोग को देखते हुए सभी से एक खास अपील की है। उन्होंने अपने मुल्क के भाइयों से बात करते हुए कहा कि यह समय आपसी प्यार और भाईचारे को बढ़ाने का है। रमज़ान का महीना जहां मुस्लिम समुदाय के लिए इबादत और संयम का समय होता है, वहीं होली हिंदू भाइयों के लिए रंगों और खुशियों का त्योहार है। अबू आज़मी ने इस मौके पर दोनों समुदायों से संयम और समझदारी दिखाने की गुज़ारिश की है ताकि हर कोई अपने तरीके से त्योहार मना सके।

हिंदू भाइयों से अबू आज़मी की अपील

अबू आज़मी ने अपने हिंदू भाइयों से बहुत ही नरम और प्यार भरे लहजे में बात की। उन्होंने कहा कि होली के दिन रंग खेलना और मस्ती करना इस त्योहार की खूबसूरती है, लेकिन इस दौरान किसी को परेशान न करें। खास तौर पर उन्होंने निवेदन किया कि अगर कोई रमज़ान के दिनों में रोज़ा रख रहा हो या इबादत में लगा हो, तो उन पर रंग न डालें। उनका मानना है कि हर किसी को अपने धर्म और रीति-रिवाजों का पालन करने की आज़ादी होनी चाहिए। यह अपील उन्होंने इसलिए की ताकि किसी के मन को ठेस न पहुंचे और त्योहार का मज़ा बरकरार रहे।


मुस्लिम भाइयों से संयम की गुज़ारिश

अबू आज़मी ने मुस्लिम समुदाय से भी एक खास बात कही। उन्होंने कहा कि रमज़ान का महीना सब्र और शांति का होता है। अगर होली के मौके पर कोई शरारत में या खुशी में आप पर रंग डाल दे, तो उसे दिल पर न लें। बल्कि, इस मौके पर सब्र का परिचय दें और हालात को शांति से संभालें। उनका कहना है कि छोटी-छोटी बातों को नज़रअंदाज़ करके हम एक-दूसरे के साथ बेहतर रिश्ते बना सकते हैं। यह गुज़ारिश उन्होंने इसलिए की, ताकि दोनों समुदायों के बीच कोई गलतफहमी न पैदा हो और माहौल खुशनुमा बना रहे।