अबू आज़मी बोले- मुस्लिम भाइयों से गुजारिश है अगर कही कोई आप पर रंग डालता है तो सब्र कीजिए...

इस बार रमज़ान और होली का त्योहार एक साथ आ रहे हैं, जो अपने आप में एक खास मौका है। समाजवादी पार्टी के नेता अबू आज़मी ने इस खूबसूरत संयोग को देखते हुए सभी से एक खास अपील की है। उन्होंने अपने मुल्क के भाइयों से बात करते हुए कहा कि यह समय आपसी प्यार और भाईचारे को बढ़ाने का है। रमज़ान का महीना जहां मुस्लिम समुदाय के लिए इबादत और संयम का समय होता है, वहीं होली हिंदू भाइयों के लिए रंगों और खुशियों का त्योहार है। अबू आज़मी ने इस मौके पर दोनों समुदायों से संयम और समझदारी दिखाने की गुज़ारिश की है ताकि हर कोई अपने तरीके से त्योहार मना सके।
हिंदू भाइयों से अबू आज़मी की अपील
अबू आज़मी ने अपने हिंदू भाइयों से बहुत ही नरम और प्यार भरे लहजे में बात की। उन्होंने कहा कि होली के दिन रंग खेलना और मस्ती करना इस त्योहार की खूबसूरती है, लेकिन इस दौरान किसी को परेशान न करें। खास तौर पर उन्होंने निवेदन किया कि अगर कोई रमज़ान के दिनों में रोज़ा रख रहा हो या इबादत में लगा हो, तो उन पर रंग न डालें। उनका मानना है कि हर किसी को अपने धर्म और रीति-रिवाजों का पालन करने की आज़ादी होनी चाहिए। यह अपील उन्होंने इसलिए की ताकि किसी के मन को ठेस न पहुंचे और त्योहार का मज़ा बरकरार रहे।
रमज़ान में जुम्मा और होली का त्यौहार साथ आ रहे है। मेरा बिरादराने वतन मेरे हिंदू भाइयों से निवेदन है कि किसी को छेड़ने के लिए उनपर रंग ना डालें और मुस्लिम भाइयों से गुजारिश है अगर कही कोई आप पर रंग डालता भी है तो सब्र कीजिए। हमारी हमेशा कोशिश होनी चाहिए कि आपसी भाईचारगी बढ़े और… pic.twitter.com/9WNoYK0b8i
— Abu Asim Azmi (@abuasimazmi) March 13, 2025
मुस्लिम भाइयों से संयम की गुज़ारिश
अबू आज़मी ने मुस्लिम समुदाय से भी एक खास बात कही। उन्होंने कहा कि रमज़ान का महीना सब्र और शांति का होता है। अगर होली के मौके पर कोई शरारत में या खुशी में आप पर रंग डाल दे, तो उसे दिल पर न लें। बल्कि, इस मौके पर सब्र का परिचय दें और हालात को शांति से संभालें। उनका कहना है कि छोटी-छोटी बातों को नज़रअंदाज़ करके हम एक-दूसरे के साथ बेहतर रिश्ते बना सकते हैं। यह गुज़ारिश उन्होंने इसलिए की, ताकि दोनों समुदायों के बीच कोई गलतफहमी न पैदा हो और माहौल खुशनुमा बना रहे।