ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों को AI कैमरे नहीं छोड़ेंगे!

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. National

ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों को AI कैमरे नहीं छोड़ेंगे!

Traffic camera

Photo Credit: Ganga


UPUKLive, 10 october 2024, New Delhi,  दिल्ली की सड़कों पर ट्रैफिक नियमों को तोड़ने या अनदेखा करने वालों की खैर नहीं…चालान के लिए लगाए जाने वाले कैमरे PPP (पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप) मॉडल के तहत लगाए जाएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली परिवहन विभाग ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से लैस इन कैमरों को लगाने के लिए टेंडर जारी किया है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली में 500 जंक्शन पर ये AI कैमरे लगाए जाएंगे और साल 2025  से इसकी शुरुआत होगी। पहले 50 जंक्शन से इसकी शुरूअआत होगी। सरकार का ये कैमरे लगाने का मकसद यही है कि हादसों में कमी लाना है।

इन AI कैमरों से मिले इनपुट को कलेक्ट करके विश्लेषण किया जाएगा, जिससे आगे की रणनीति बनाने में मदद मिल सके। लेवल चालान काटना ही इन कैमरों को लगाने का मकसद  नहीं  होगा। बल्कि इसमें बेहतर यातायात और हाई सेफ्टी लोगों को देना होगा।

सोर्स के मुताबिक लगाए जाने वाले ये कैमरे ऑटोमैटिक नंबर प्लेट रिकॉग्निशन (ANPR) के जरिये गाड़ी के नंबर प्लेट को रीड करके चालान जनरेट करेगा। इतना ही नहीं, चालान के अलावा अगर कोई गाड़ी चोरी है या फिर वह पुराना हो गया है, यानी उसकी उम्र पूरी चुकी है तो सॉफ्टवेयर के जरिये अलर्ट भेजा जाएगा

सबसे बड़ी बात अगर कोई बाइक या स्कूटर चलाते समय हेलमेट के अंदर मोबाइल रखकर बात करता हुआ नजर आया तो भी कैमेरा उसे पकड़ लेगा। इसके अलावा अगर कोई फुटपाथ पर बाइक या स्कूटर चलाता हुआ पाया तो भी कैमरे की नजर से बाख नहीं पाएगा।

वहीं  अगर ओई रेड लाइट जंप करेगा  या बिना सीट बेल्ट गाड़ी ड्राइव करेगा येर हाई स्पीड से ड्राइविंग करेगा तो भी कैमरा उसका चालान करेगा। कार चलाने, तेज गति, दोपहिया पर तीन लोगों की सवारी और बिना हेलमेट जा रहे चालकों का भी चालान करेगा।