CTET Admit Card 2024 : जारी हुआ सीटीईटी परीक्षा का एडमिट कार्ड, ऐसे घर बैठे फटाफट करें डाउनलोड

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. National

CTET Admit Card 2024 : जारी हुआ सीटीईटी परीक्षा का एडमिट कार्ड, ऐसे घर बैठे फटाफट करें डाउनलोड

ctet admit card

Photo Credit: upuklive


CTET Admit Card 2024: सीबीएसई ने 21 जनवरी को होने वाले सीटीईटी परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। सीटीईटी परीक्षा का एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट- ctet.nic.in पर जारी किया गया है।

उम्मीदवार सीबीएसई के वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। डाउनलोड करने के लिए लिंक नीचे भी दिया गया है। अभ्यर्थी इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड :

  • अभ्यर्थी को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाना होगा।
  • यहां CTET Admit Card Download का जो लिंक दिख रहा है उस पर क्लिक करें।
  • इसके बाद एक नया लॉगिन पेज खुलेगा।
  • इस पर जाएं और मांगे गए डिटेल में अपना एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ भरें।
  • अब सबमिट का बटन दबा दें।
  • ऐसा करते ही आपका एडमिट कार्ड आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा।
  • यहां से इसे डाउनलोड कर सेव कर लें और प्रिंट निकाल लें।

CTET Admit Card Download Direct Link  : Click Here

21 जनवरी को दो पालियों में होगी परीक्षा :

बता दें कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित सीटीईटी परीक्षा 21 जनवरी को दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली सुबह 9 बजे शुरू होगी। जो परीक्षा ढाई घंटे तक चलेगी। हालाँकि, सीबीएसई पहले ही सिटी स्लिप जारी कर चुका है, यानी जिस शहर में परीक्षा केंद्र स्थित है।

बता दें परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर एक घंटे पहले पहुंचना होगा। सीबीएसई परीक्षा से जुड़े सभी निर्देश पहले ही जारी कर चुका है। जिसके अनुसार इलेक्ट्रॉनिक्स गैजेट्स पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है। परीक्षा केंद्रों को नकलचियों पर विशेष नजर रखने का निर्देश दिया गया है।

बिहार में 5.58 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे:

पेपर वन और पेपर टू को मिलाकर देशभर से कुल 3.132 मिलियन उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। वहीं, दोनों पेपर मिलाकर बिहार से 5 लाख 58 हजार आवेदन मिले हैं. परीक्षा राज्य के 625 केंद्रों पर होगी। पिछले साल की तुलना में बिहार से आवेदनों की संख्या में 1 लाख की कमी आई है। पेपर वन में बीएड अभ्यर्थियों की मान्यता खत्म होने से आवेदनों की संख्या घट गई है।