Delhi Pitampura Fire : उत्‍तर-पश्चिमी दिल्‍ली के पीतमपुरा इलाके में लगी भीषण आग, 05 लोगों की आग में झुलसकर हुयी मौत

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. National

Delhi Pitampura Fire : उत्‍तर-पश्चिमी दिल्‍ली के पीतमपुरा इलाके में लगी भीषण आग, 05 लोगों की आग में झुलसकर हुयी मौत

 Delhi Pitampura Fire

Photo Credit: upuklive


Delhi Pitampura Fire : उत्‍तर-पश्चिमी दिल्‍ली के पीतमपुरा इलाके में गुरुवार रात को एक चार मंजिला इमारत में भीषण आग लग गई. आग की चपेट में एक ही परिवार के सात लोग आ गए.

दमकल विभाग के  मुताबिक आग में झुलसने से एक ही परिवारके पांच सदस्‍यों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मौके पर दमकल की 8 गाड़ियां पहुंची हैं. राहत और बचाव कार्य जारी है.

दमकल विभाग के मुताबिक रात करीब 8 बजे पीतमुपरा में आग की सूचना मिली. तुरंत 8 गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव का काम शुरू किया गया.

घर में फंसे 7 लोगों को बाहर निकाला गया, जिसमें 3 महिलाएं और 2 पुरुष शामिल हैं. अस्‍पताल ले जाने पर पांच को मृत घोषित कर दिया गया. कई लोगों के घायल होने की सूचना है.

#UPDATE | Five dead in the fire that broke out at a house in the Pitampura area this evening: Delhi Police https://t.co/33I3Wb2hQX

— ANI (@ANI) January 18, 2024