भारत में चांद नजर नहीं आया, 11 अप्रैल को होगी ईद-उल-फितर

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. National

भारत में चांद नजर नहीं आया, 11 अप्रैल को होगी ईद-उल-फितर

eid

Photo Credit: Ganga


लुधियाना : Eid 2024: आज यहां पंजाब के मुसलमानों के दीनी मरकज जामा मस्जिद लुधियाना से पंजाब के शाही इमाम व रूअते हिलाल कमेटी पंजाब (चांद देखने वाली कमेटी) के अध्यक्ष मौलाना मुहम्मद उसमान रहमानी लुधियानवी ने पूरे पंजाब भर से प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार यह ऐलान किया कि आज ईद-उल-फितर का चांद नजर नहीं आया। इसलिए अब 11 अप्रैल दिन वीरवार को ईद-उल-फितर का त्यौहार मनाया जायेगा। इस पवित्र त्यौहार की शाही इमाम ने समूह पंजाब वासियों को दिली मुबारकबाद दी।