हर कार्यकर्ता मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए दृढ़ संकल्पित: ऋतुराज सिन्हा

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. National

हर कार्यकर्ता मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए दृढ़ संकल्पित: ऋतुराज सिन्हा

Rituraj Sinha

Photo Credit: Ganga


पटना। भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा ने आज भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित पटना साहिब लोकसभा के एनडीए उम्मीदवार रविशंकर प्रसाद जी के नामांकन सह आशीर्वाद सभा में उपस्थित हुए। उक्त अवसर पर उन्होंने एनडीए के कार्यकर्ता से कहा कि भाजपा का हर कार्यकर्ता माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को पुन: तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए दृढ़ संकल्पित है।

उन्होंने कहा कि पटना साहिब की सीट हमेशा से भाजपा जीतती रही है, इसकी एकमात्र वजह यह है की यहां कोई उम्मीदवार नही बल्कि भाजपा का हर कार्यकर्ता, बूथ अध्यक्ष से मंडल अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष से जिला अध्यक्ष, ये सब मिलकर हर चुनाव को लड़ते है। इस बार भी ऐसा ही होगा और जिन्हे शक है वे 4 जून को अपना शक मिटा लेंगे।

इस अवसर पर उन्होंने पटना महानगर के सभी पूर्वर्ती अध्यक्षों को पार्टी के लिए दिए गए उनके दिए योगदानों के लिए याद किया।