‘मेरी जान’ के नाम से फेमस ‘इंस्टा-क्वीन’ का खेल खत्म: हेरोइन के साथ पकड़ी गई

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. National

‘मेरी जान’ के नाम से फेमस ‘इंस्टा-क्वीन’ का खेल खत्म: हेरोइन के साथ पकड़ी गई

Amandeep

Photo Credit: Social


पंजाब पुलिस की एक महिला कॉन्स्टेबल, जिसे लोग सोशल मीडिया पर ‘इंस्टा-क्वीन’ और ‘मेरी जान’ के नाम से जानते थे, अब सुर्खियों में है—लेकिन इस बार गलत वजहों से। हरियाणा में नशे का काला कारोबार करते हुए ये महिला अपनी थार गाड़ी में हेरोइन के साथ धरी गई। बठिंडा पुलिस ने इसे हिरासत में लिया और अब उसकी नौकरी भी छिन गई है। आखिर ये पूरा माजरा क्या है? चलिए, इस कहानी को करीब से जानते हैं।

सोशल मीडिया की चमक से नशे की दलदल तक

ये महिला कॉन्स्टेबल इंस्टाग्राम पर अपनी रील्स और ग्लैमरस तस्वीरों के लिए मशहूर थी। लोग उसे ‘मेरी जान’ कहकर पुकारते थे, और उसकी थार गाड़ी की तस्वीरें भी खूब वायरल होती थीं। लेकिन चमक-दमक के पीछे एक काला सच छिपा था। बठिंडा की बादल रोड पर एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने जब उसकी गाड़ी रोकी, तो गियर बॉक्स से 17.71 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। ये खुलासा सबको हैरान कर गया कि जो महिला कानून की रक्षा के लिए तैनात थी, वही नशे के धंधे में लिप्त थी।

हरियाणा में फैलाया नशे का जाल

पुलिस की जाँच में पता चला कि ये कॉन्स्टेबल हरियाणा में हेरोइन की सप्लाई करती थी। उसने अपनी नई थार, जो महज 20 दिन पहले खरीदी थी, को इस गैरकानूनी काम के लिए इस्तेमाल किया। गिरफ्तारी के दौरान उसने भागने की कोशिश की और पुलिस को धमकाने तक का दुस्साहस दिखाया। लेकिन पुलिस ने उसे दबोच लिया और अब उसका डोप टेस्ट भी कराया जा रहा है, क्योंकि शक है कि वो खुद भी नशे की आदी थी। ये मामला नशे के खिलाफ चल रही मुहिम को और गंभीर बनाता है।