Lok Sabha Election Results: एनडीए 250+ सीटों पर आगे, 150+ सीटों पर INDIA ब्लॉक को बढ़त

Photo Credit: Ganga
Lok Sabha Election Result Live Updates 2024 : आज यानी मंगलवार सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी। भारतीय निर्वाचन आयोग ने 19 अप्रैल से 1 जून के बीच सात चरणों में इस चुनाव के लिए वोटिंग करवाई थी। यह चुनाव तय करने वाला है कि देश में अगली सरकार किसकी बनने वाली है।
रुझानों में एक बार फिर एनडीए और इंडिया ब्लॉक के बीच कांटे का मुकाबला देखने को मिल रहा है. एनडीए 259, इंडिया 185 सीटों पर आगे है. अन्य 19 सीटों पर आगे हैं. कुल 463 सीटों के रुझान आए हैं. यूपी की 69 सीटों पर बीजेपी 39 सीटों पर आगे है. सपा 20 सीटों पर आगे है. कांग्रेस 6 सीटों पर आगे है. मेरठ में बीजेपी के अरुण गोविल 6 हजार वोटों से पीछे चल रहे हैं.