झारखड : पुल निर्माण कार्य पर माओवादियों का हमला, मुंशी को पीटा , कई वाहन फूंके

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. National

झारखड : पुल निर्माण कार्य पर माओवादियों का हमला, मुंशी को पीटा , कई वाहन फूंके


झारखड : पुल निर्माण कार्य पर माओवादियों का हमला, मुंशी को पीटा , कई वाहन फूंके


झारखड : पुल निर्माण कार्य पर माओवादियों का हमला, मुंशी को पीटा , कई वाहन फूंके


लातेहार 15 मई (हि. स.)। लातेहार जिले में प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी ने जबरदस्त उपस्थिति दर्ज कराई है। लेवी नहीं मिलने से नाराज नक्सलियों ने कई वाहन फूंक दिए हैं और निर्माण कार्य नहीं करने की चेतावनी दी है।

जिले के महुआडांड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत पोटमाडीह के निकट बूढ़ा नदी पर बन रहे पुल निर्माण कार्य को शनिवार की रात माओवादियों ने रोक दिया है । माओवादियों ने इस दौरान पुल निर्माण कार्य में लगे तीन मिक्सर मशीन ,एक जनरेटर तथा दो ड्रिलिंग मशीन को भी जला दिया। वहीं निर्माण कार्य के मुंशी सुबल एक्का के साथ जमकर मारपीट की । माओवादी निर्माण स्थल से दो मोटरसाइकिल भी अपने साथ ले गए ।

इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद महुआडांड़ डीएसपी राजेश कुजुर दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी ली। घटना के संबंध में बताया गया कि देर रात लगभग छह की संख्या में हथियारबंद माओवादी निर्माण स्थल पर पहुंचे और मुंशी को उठाया। मुंशी की पिटाई करने के बाद माओवादी निर्माण स्थल पर रखे गए ड्रिलिंग मशीन जनरेटर और मिक्सर मशीन को जला दिया। नक्सलियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि बिना आदेश पुल निर्माण कार्य आरंभ हुआ तो अंजाम बुरा होगा। इधर घटना की सूचना मिलने के बाद लातेहार एसपी अंजनी अंजन घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ले रहे हैं। वहीं पुलिस के द्वारा उग्रवादियों के खिलाफ छापामारी भी आरंभ कर दी गई है।

उल्लेखनीय है कि शनिवार की रात ही माओवादियों ने महुआडांड़ थाना क्षेत्र में सड़क निर्माण कार्य में लगे कंस्ट्रक्शन कंपनी के साइडिंग में धावा बोलकर आठ वाहनों को जलाकर नष्ट कर दिया । माओवादियों के द्वारा एक ही रात दो अलग-अलग स्थानों पर इस प्रकार की विध्वंसक कार्रवाई किए जाने से लोगों में भय का माहौल उत्पन्न हो गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ राजीव