नरेंद्र मोदी को PM पद की दावेदारी से वापस ले लेना चाहिए अपना नाम: अशोक गहलोत

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. National

नरेंद्र मोदी को PM पद की दावेदारी से वापस ले लेना चाहिए अपना नाम: अशोक गहलोत

ashok gahlot

Photo Credit: Ganga


नई दिल्ली। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लोकसभा परिणामों के रुझानों पर प्रतिक्रिया देते हुए सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, 2024 का लोकसभा चुनाव प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूरी तरह अपने ऊपर केंद्रित किया. प्रचार में मोदी की गारंटी, फिर से मोदी सरकार जैसे जुमले भाजपा शब्द से ज्यादा सुनाई और दिखाई दिए. यहां तक की सांसद प्रत्याशियों को बायपास कर पूरा चुनाव मोदी की गारंटी के नाम पर चला. चुनाव में महंगाई, बेरोजगारी, समाज में बढ़ता तनाव जैसे मुद्दे गौण हो गए और केवल मोदी-मोदी ही सुनाई देने लगा. प्रधानमंत्री ने संसद में अपने नेतृत्व में भाजपा के 370 और एनडीए के 400 सीटें पार करने का दावा किया था. अब यह स्पष्ट हो गया है कि ना तो भाजपा को 370 सीटें मिल पाएंगी और ना ही एनडीए को 400 सीटें मिलेंगी. प्रधानमंत्री मोदी के नाम पर भाजपा को स्पष्ट बहुमत भी नहीं मिल पा रहा है. ऐसे में नरेंद्र मोदी को अपना नाम अब प्रधानमंत्री पद की दावेदारी से हटा लेना चाहिए.