खेता में कीटनाशकों के प्रयोग को कम करने के लिए सरकार के साथ आएं निजी क्षेत्र : तोमर

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. National

खेता में कीटनाशकों के प्रयोग को कम करने के लिए सरकार के साथ आएं निजी क्षेत्र : तोमर


खेता में कीटनाशकों के प्रयोग को कम करने के लिए सरकार के साथ आएं निजी क्षेत्र : तोमर


नई दिल्ली 23 जून (हि.स.)। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा है कि खेती में फर्टिलाइजर और कीटनाशकों के प्रयोग को कम करने के लिए सरकार अपने स्तर पर प्रयासरत है। ऐसे में निजी क्षेत्र को भी सरकार से साथ आना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने व प्रोत्साहित करने के लिए केन्द्र सरकार की ओर से कई योजनाएं चलाई जा रही हैं।

तोमर ने गुरुवार को भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ (फिक्की) की ओर से आयोजित 11वें एग्रोकेमिकल्स कॉन्क्लेव को वर्चुअल माध्यम से संबोधित करते हुए कहा कि हमारा देश कृषि प्रधान है और देश की अर्थव्यवस्था में कृषि का बहुत बड़ा योगदान है। ऐसे में कृषि क्षेत्र में किसानों की आय बढ़े इस विषय पर हमें और अधिक काम करने की जरूरत है।

तोमर ने कहा कि आज उद्यानिकी को भी और बढ़ाना चाहिए ताकि हर दृष्टि से हम आत्मनिर्भर बन सकें। खाद्यान की दृष्टि से हमारा देश बहुत अच्छी स्थिति में है। वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धा के लिए हमें कृषि की दृष्टि से विकसित अन्य देशों की ओर भी देखना होगा व उनके साथ आगे बढ़कर चलना है।

हिन्दुस्थान समाचार/आशुतोष