पीएम मोदी ने आज आदि कैलाश दर्शन और पूजन के बाद अल्मोड़ा जागेश्वर मंदिर में की पूजा-अर्चना

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. National

पीएम मोदी ने आज आदि कैलाश दर्शन और पूजन के बाद अल्मोड़ा जागेश्वर मंदिर में की पूजा-अर्चना

pm modi

Photo Credit: Ganga


अल्मोड़ा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तराखंड के कुमाऊं के दौरे पर हैं. इस दौरान पीएम मोदी देवभूमि के रंग में रंगे दिखाई दिए. पीएम मोदी ने आदि कैलाश के दर्शन कर मंदिर में पूजा-अर्चना की, साथ ही प्रधानमंत्री ने पार्वती ताल के समीप ध्यान भी लगाया, जिसके बाद पीएम मोदी गूंजी पहुंचे, जहां स्थानीय लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया.

इस मौके पर पीएम मोदी रंग समाज के पारंपरिक पोशाक पहने दिखाई दिए. जिसके बाद पीएम मोदी अल्मोड़ा स्थित विश्व प्रसिद्ध जागेश्वर धाम में पूजा-अर्चना की. वहीं पूजा करने के बाद प्रधानमंत्री पिथौरागढ़ के लिए रवाना हुए, जहां जनसभा को संबोधित किया.

प्रधानमंत्री मोदी आज सुबह सबसे पहले पिथौरागढ़ जिले के धारचूला तहसील में स्थित आदि कैलाश के दर्शन किए, साथ ही पार्वती ताल में ध्यान लगाया. इसके बाद पीएम मोदी जागेश्वर धाम पहुंचे. जहां उन्होंने बाबा भोलेनाथ की पूजा कर आशीर्वाद लिया, यहां प्रधानमंत्री 11 ब्राह्मणों के यजमान बने. जिसके बाद पीएम मोदी पिथौरागढ़ के लिए रवाना हुए, जहां पीएम मोदी एक जनसभा को भी संबोधित किया.

गौर हो कि पीएम मोदी का उत्तराखंड दौरा काफी अहम माना जा रहा है. पीएम मोदी के दौरे से स्थानीय पर्यटन को बढ़ावा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है.

पांच राज्यों में चुनाव से पहले पीएम मोदी फिर भगवान शिव के दर पर पहुंचे हैं. इससे पहले भी चुनाव से पहले पीएम समय-समय पर बाबा केदार के धाम पहुंचे थे. जिसके बाद बीजेपी को चुनाव में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था.

बता दें कि पीएम मोदी की भगवान शिव पर अटूट आस्था है. जब भी उन्हें समय मिलता है वो उत्तराखंड केदारनाथ धाम पहुंचते रहे हैं.