"प्रधानमंत्री देश को बेच देंगे": मल्लिकार्जुन खरगे

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. National

"प्रधानमंत्री देश को बेच देंगे": मल्लिकार्जुन खरगे

mallikarjun-kharge

Photo Credit: upuklive


राजनीति में बयानों का खेल कोई नई बात नहीं है, लेकिन जब बात देश के हालात और नेतृत्व की हो, तो हर शब्द सुर्खियां बन जाता है। हाल ही में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने एक ऐसा बयान दिया, जिसने सियासी हलकों में हलचल मचा दी। अहमदाबाद में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अधिवेशन में खरगे ने कहा कि "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को बेच देंगे और चले जाएंगे।" यह बात उन्होंने देश की संपत्तियों को निजी हाथों में सौंपने के मुद्दे पर कही। आइए, इस बयान के पीछे की कहानी और इसके असर को समझते हैं।

खरगे ने अपने भाषण में केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। उनका कहना था कि देश की कीमती संपत्तियां एक-एक कर प्राइवेट कंपनियों के हवाले की जा रही हैं। उन्होंने इसे देश के भविष्य के लिए खतरे की घंटी बताया और चेतावनी दी कि अगर यही हाल रहा तो एक दिन देश ही बिक जाएगा। यह बयान सिर्फ सरकार की नीतियों पर सवाल नहीं उठाता, बल्कि लोगों के मन में यह सोच भी पैदा करता है कि क्या वाकई हमारा देश सही दिशा में जा रहा है? खरगे का यह तंज सियासी माहौल को गरम करने के लिए काफी था।

इस बयान पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने तुरंत पलटवार किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस एक व्यक्ति का विरोध करने के चक्कर में देश का अपमान कर रही है। चिराग के मुताबिक, खरगे का यह कहना कि पीएम देश को बेच देंगे, न सिर्फ अतिशयोक्ति है, बल्कि यह देश की छवि को भी नुकसान पहुंचाता है। यह जवाब बीजेपी और कांग्रेस के बीच की तल्खी को और साफ करता है।