रंग पड़ने ने रोजा खराब नहीं हो जाता, हम भी तो टोपी पहन लेते हैं...: संजय निरुपम

शिवसेना के नेता संजय निरुपम ने हाल ही में एक ऐसा बयान दिया है, जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है। उन्होंने मुस्लिम समुदाय से गुज़ारिश की है कि वे कुछ संकीर्ण सोच वाले मौलवियों से सावधान रहें। संजय ने अपने विचार एक्स पर साझा करते हुए कहा कि त्योहारों को लेकर छोटी-छोटी बातों पर बहस करना समझदारी नहीं है। उनका मानना है कि धर्म और त्योहारों को खुले दिल से अपनाना चाहिए, न कि उसमें अनावश्यक विवाद खड़ा करना चाहिए। इस बयान से उन्होंने समाज में भाईचारे और एकता का संदेश देने की कोशिश की है।
शिवसेना नेता संजय निरुपम ने X पर लिखा, ''जुमे के दिन होली मनाने के प्रश्न पर विवाद बेवकूफी है. अगर किसी ने रोजा रखा है और उस पर रंग के एकाध छींटे पड़ गए तो उसका रोजा खराब नहीं हो जाता. हम भी तो टोपी पहन लेते हैं और सेवइयां भी खा लेते हैं. इससे धर्म नष्ट तो नहीं होता. सारी ख़ुराफ़ात चंद कूपमंडूक मौलवियों की है. मुस्लिम जनमानस उनसे सावधान रहे.''
जुम्मे के दिन होली मनाने के प्रश्न पर विवाद बेवक़ूफ़ी है।
— Sanjay Nirupam (@sanjaynirupam) March 13, 2025
अगर किसी ने रोज़ा रखा है और उस पर रंग के एकाध छींटे पड़ गए तो उसका रोज़ा ख़राब नहीं हो जाता।
हम भी तो टोपी पहन लेते हैं और सेवइयाँ भी खा लेते हैं।
इससे धर्म नष्ट तो नहीं होता।
सारी ख़ुराफ़ात चंद कूपमंडूक मौलवियों की है।…