रंग पड़ने ने रोजा खराब नहीं हो जाता, हम भी तो टोपी पहन लेते हैं...: संजय निरुपम

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. National

रंग पड़ने ने रोजा खराब नहीं हो जाता, हम भी तो टोपी पहन लेते हैं...: संजय निरुपम

Sanjay Nirupam

Photo Credit: Social Media


शिवसेना के नेता संजय निरुपम ने हाल ही में एक ऐसा बयान दिया है, जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है। उन्होंने मुस्लिम समुदाय से गुज़ारिश की है कि वे कुछ संकीर्ण सोच वाले मौलवियों से सावधान रहें। संजय ने अपने विचार एक्स पर साझा करते हुए कहा कि त्योहारों को लेकर छोटी-छोटी बातों पर बहस करना समझदारी नहीं है। उनका मानना है कि धर्म और त्योहारों को खुले दिल से अपनाना चाहिए, न कि उसमें अनावश्यक विवाद खड़ा करना चाहिए। इस बयान से उन्होंने समाज में भाईचारे और एकता का संदेश देने की कोशिश की है।

शिवसेना नेता संजय निरुपम ने X पर लिखा, ''जुमे के दिन होली मनाने के प्रश्न पर विवाद बेवकूफी है. अगर किसी ने रोजा रखा है और उस पर रंग के एकाध छींटे पड़ गए तो उसका रोजा खराब नहीं हो जाता. हम भी तो टोपी पहन लेते हैं और सेवइयां भी खा लेते हैं. इससे धर्म नष्ट तो नहीं होता. सारी ख़ुराफ़ात चंद कूपमंडूक मौलवियों की है. मुस्लिम जनमानस उनसे सावधान रहे.''