60 साल के बुजुर्ग की दूसरी शादी बनी मुसीबत, बेटों ने निकाला तो उठाया ये कदम!

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. National

60 साल के बुजुर्ग की दूसरी शादी बनी मुसीबत, बेटों ने निकाला तो उठाया ये कदम!

Old men

Photo Credit: Social Media


बिहार के मुंगेर जिले से एक ऐसी घटना सामने आई है, जो सुनने वालों को हैरान कर देती है। यहां के धरहरा थाना क्षेत्र में स्थित दशरथपुर गांव में 60 साल के मुसहरु यादव ने होली के मौके पर अपनी जिंदगी में नया रंग भरने की कोशिश की। उन्होंने दूसरी शादी रचाई, लेकिन यह फैसला उनके लिए बेहद दुखद साबित हुआ। नई दुल्हन के साथ घर लौटते ही उनके बेटों ने उन्हें दरवाजे पर ही रोक दिया और घर में घुसने से मना कर दिया। बेटों की नाराजगी और गांव में हुए हंगामे से परेशान होकर इस बुजुर्ग ने गुस्से में एक खौफनाक कदम उठा लिया—उन्होंने जहर खाकर अपनी जान देने की कोशिश की।

यह घटना उस वक्त घटी, जब होली का त्योहार पूरे गांव में खुशियां बिखेर रहा था। मुसहरु यादव ने सोचा था कि दूसरी शादी उनकी जिंदगी को नई खुशहाली देगी, लेकिन उनके इस कदम ने परिवार में तूफान ला दिया। गांव वालों के मुताबिक, जैसे ही वह अपनी नई पत्नी के साथ घर पहुंचे, उनके बेटों ने साफ कह दिया कि वे इस शादी को स्वीकार नहीं करेंगे। बेटों का गुस्सा इस कदर बढ़ गया कि उन्होंने अपने पिता को घर से बाहर निकाल दिया। गांव में इस बात को लेकर काफी हंगामा हुआ और लोग तरह-तरह की बातें करने लगे। इस अपमान और दुख से आहत होकर मुसहरु ने जहर खा लिया, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।

इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी मचा दी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि मुसहरु यादव एक साधारण और मेहनती इंसान थे, लेकिन उम्र के इस पड़ाव पर उनका यह फैसला उनके परिवार को रास नहीं आया। बेटों का मानना था कि उनके पिता का दूसरी शादी करना गलत था और इससे परिवार की इज्जत पर धब्बा लगा।