आज आसमान पर होंगी मुसलमानों की निगाहें, चांद दिखने पर ऐलान के लिए इस नंबर पर दें जानकारी

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. National

आज आसमान पर होंगी मुसलमानों की निगाहें, चांद दिखने पर ऐलान के लिए इस नंबर पर दें जानकारी

Eid Moon

Photo Credit: Azhar


लुधियाना: Eid 2024: आज यहां पंजाब के दीनी मरकज जामा मस्जिद लुधियाना से पंजाब के शाही इमाम व रूअते हिलाल कमेटी पंजाब (चांद देखने वाली कमेटी) के अध्यक्ष मौलाना मुहम्मद उसमान रहमानी लुधियानवी ने पंजाब भर के मुसलमानों से अपील की है कि आज 9 अप्रैल को हर मुसलमान ईद-उल-फितर का चांद जरूर देखे। 

शाही इमाम ने कहा कि अगर किसी भी मुसलमान को ईद-उल-फितर का चांद नजर आ जाता है तो वह तुरन्त जामा मस्जिद लुधियाना के इस फोन नं. 0161-2722282 पर सम्पर्क करें ताकि ईद-उल-फितर के चांद का ऐलान किया जा सके। 

उन्होंने कहा कि अगर 9 अप्रैल को ईद-उल-फितर का चांद नजर आ जाता है तो 10 अप्रैल दिन बुधवार को ईद-उल-फितर का पवित्र त्यौहार मनाया जायेगा। अगर 9 अप्रैल को चांद नजर नहीं आता है तो 11 अप्रैल दिन वीरवार को ईद-उल-फितर का पवित्र त्यौहार मनाया जायेगा।