हम बनाएंगे केंद्र में सरकार: JMM सांसद महुजा माजी
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है. शुरुआती रुझानों में बीजेपी ने आसानी से बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है, लेकिन विपक्षी गठबंधन इंडिया ब्लॉक भी कड़ी टक्कर दे रहा है. इसी बीच जेएमएम सांसद महुजा माजी ने रुझानों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि एग्जिट पोल भ्रामक थे, ये एग्जिट पोल मोदी मीडिया का पोल है... हमें पूरा विश्वास है कि हम केंद्र में सरकार बनाएंगे. यूपी में जो रुझान आ रहे हैं, उसमें आधी से ज्यादा सीट INDIA ब्लॉक के पक्ष में हैं.
#WATCH रांची, झारखंड: JMM सांसद महुआ माजी ने कहा, " एग्जिट पोल भ्रामक थे, ये एग्जिट पोल मोदी मीडिया का पोल है... हमें पूरा विश्वास है कि हम केंद्र में सरकार बनाएंगे। यूपी में जो रुझान आ रहे हैं उसमें आधी से ज्यादा सीट INDIA गठबंधन के पक्ष में हैं।" pic.twitter.com/zDohVW3h46
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 4, 2024