योगी का कांग्रेस पर तीखा हमला, राहुल को बताया ‘नमूना’, अयोध्या विवाद पर लगाए गंभीर आरोप

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. National

योगी का कांग्रेस पर तीखा हमला, राहुल को बताया ‘नमूना’, अयोध्या विवाद पर लगाए गंभीर आरोप

Yogi on Rahul Gandhi

Photo Credit: Social Media


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा है। एक ताजा इंटरव्यू में योगी ने राहुल को ‘नमूना’ करार देते हुए कहा कि कांग्रेस हमेशा से अयोध्या विवाद को हवा देती रही है। उनके इस बयान ने सियासी हलकों में हलचल मचा दी है। आइए जानते हैं कि योगी ने कांग्रेस के खिलाफ क्या-क्या आरोप लगाए और क्यों माहौल गरमा गया।

राहुल गांधी पर योगी का तंज: ‘कुछ नमूने रहने चाहिए’

एएनआई को दिए इंटरव्यू में सीएम योगी ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस के कुछ नेता ऐसे हैं, जो देश को आगे बढ़ते नहीं देखना चाहते। उन्होंने राहुल को ‘नमूना’ कहकर सवाल उठाया कि आखिर कांग्रेस अयोध्या जैसे संवेदनशील मुद्दे को क्यों बार-बार उछालती है? योगी का कहना था कि कांग्रेस की मंशा हमेशा से विवाद को जिंदा रखने की रही है, ताकि उसका सियासी फायदा उठाया जा सके। यह बयान राहुल और कांग्रेस के लिए नई मुश्किल खड़ी कर सकता है।

कांग्रेस के पुराने कामों पर सवाल

योगी ने कांग्रेस की पुरानी सरकारों के कामकाज पर भी तीखी चोट की। उन्होंने पूछा, “क्या भारत को श्रेष्ठ भारत नहीं बनना चाहिए? कांग्रेस दशकों तक सत्ता में रही, फिर उसने ऐसा क्यों नहीं किया?” सीएम ने राहुल गांधी को नसीहत दी कि उन्हें अपने दादा, दादी और पिता से पूछना चाहिए कि उनके समय में देश की तरक्की के लिए ठोस कदम क्यों नहीं उठाए गए। योगी ने दावा किया कि आज पूरे देश को पीएम मोदी का समर्थन मिल रहा है, क्योंकि वह वही कर रहे हैं, जो कांग्रेस कभी नहीं कर पाई।

अयोध्या और काशी पर कांग्रेस की राजनीति

अयोध्या विवाद को लेकर योगी ने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए। उनका कहना था कि कांग्रेस ने हमेशा इस मुद्दे को सुलझाने की बजाय उलझाए रखा। इसके अलावा, काशी की संकरी गलियों में गांधी जी के नाम पर राजनीति करने का भी इल्जाम लगाया। योगी ने याद दिलाया कि 1916 में महात्मा गांधी ने काशी की गंदगी पर सख्त टिप्पणी की थी, लेकिन कांग्रेस ने उनके सपनों को पूरा करने की कोशिश तक नहीं की। सीएम ने जोर देकर कहा कि गांधी जी का सपना पीएम मोदी ने पूरा किया, जिसे कांग्रेस कभी समझ ही नहीं पाई।