नशा तस्कर हेरोइन और ड्रग मनी के साथ गिरफ्तार

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Punjab

नशा तस्कर हेरोइन और ड्रग मनी के साथ गिरफ्तार

arrest


जालंधर: एक महीना पहले ही जमानत पर जेल से बाहर आए नशा तस्कर को एंटी नारकोटिक्स सैल कम सी.आई.ए.-2 की टीम ने 150 ग्राम हैरोइन व 5 हजार रुपए की ड्रग मनी और इलैक्ट्रोनिक कंडे समेत गिरफ्तार किया है। उसकी एक्टिवा भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले ली है।

एंटी नार्कोटिक्स सैल कम सी.आई.ए.-2 के प्रमुख अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि विशेष चैकिंग के लिए पुलिस पार्टी वाई प्वाइंट मिशन कंपाऊंड के नजदीक मौजूद थी। इसी दौरान आदर्श नगर चौक की तरफ से एक्टिवा पर आ रहे एक व्यक्ति को चैकिंग के लिए रोका गया, जिसने अपना नाम अमरजीत सिंह पुत्र बनारसी दास निवासी मकान नंबर डब्लयू.डी.-204 अली मोहल्ला जालंधर बताया। उसकी तलाशी लेने पर उससे उक्त सामान बरामद हुआ। उसके खिलाफ थाना-2 में एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत 142 नंबर एफ.आई.आर. दर्ज की गई है। उसे माननीय अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल किया गया है।