हरिद्वार की युवती ने सेना के मेजर पर लगाया दुष्कर्म का आरोप

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Punjab

हरिद्वार की युवती ने सेना के मेजर पर लगाया दुष्कर्म का आरोप

rape


जालंधर: एक युवती से हुए रेप के मामले में जालंधर पुलिस की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। बताया जा रहा है कि हरिद्वार की रहने वाली एक युवती ने आर्मी में तैनात मेजर पर लगाए दुष्कर्म के गंभीर आरोपों के बाद जालंधर पुलिस ने आरोपी को बठिंडा से गिरफ्तार कर लिया है।

आरोपी की पहचान मनप्रीत सिंह पुत्र रंजीत सिंह निवासी दयोल नगर के तौर पर हुई है। पुलिस को दिए बयानों में युवती का कहना है कि उसकी आयु करीब 26 साल है और वह प्राइवेट स्कूल में टीचर है। करीब एक साल पहले उसने अपनी शादी करने संबंधी अपनी डिटेल एक साइट पर डाली थी। अगस्त 2022 में मनप्रीत सिंह ने उससे शादी करने हेतु उसे मैसेज भेजा।

इसके बाद उनकी बातचीत शुरू हुई। 25.3.2023 को मनप्रीत उसे हरिद्वार मिलने भी आया और विश्वास दिलाया कि वह उसके साथ जल्दी शादी कर लेगा। 8 अगस्त 2023 को मनप्रीत ने उसे कहा कि उसके जन्मदिन की पार्टी मां-बाप दे रहे है। मनप्रीत ने उसकी टिकट भी कटवाई और वह बठिंडा रात को पहुंची, जहां मनप्रीत उसे एक होटल में ले गया। मनप्रीत ने उसे काफी पीने को दी, जिसे पीने के बाद वह बेहोश हो गई। कुछ समय बाद उसे होश आया तो पता चला कि उससे गलत काम हो गया है।