Himachal : कहर बनकर आई बारिश, मातम में बदल गईं परिवार की खुशियां

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Punjab

Himachal : कहर बनकर आई बारिश, मातम में बदल गईं परिवार की खुशियां


Photo Credit:

खबर खास, चंडीगढ़: हिमाचल में स्थित देहलां व उसके साथ लगे भटोली गांव के तीन परिवारों को मौत ने लील लिया है। तीनों परिवारों के 12 सदस्यों को लेकर जा रही इनोवा गाड़ी जेजों क्षेत्र की उफान पर आई खड्ड की चपेट में आ गई और इससे गाड़ी सवार 11 लोगों की जान चली गई। …


Himachal : कहर बनकर आई बारिश, मातम में बदल गईं परिवार की खुशियां

खबर खास, चंडीगढ़:

हिमाचल में स्थित देहलां व उसके साथ लगे भटोली गांव के तीन परिवारों को मौत ने लील लिया है। तीनों परिवारों के 12 सदस्यों को लेकर जा रही इनोवा गाड़ी जेजों क्षेत्र की उफान पर आई खड्ड की चपेट में आ गई और इससे गाड़ी सवार 11 लोगों की जान चली गई। इस हादसे में एक युवक को बचा लिया गया है। यह तीनों परिवार अपने किसी रिश्तेदार की शादी के लिए जेजों के पास गांव मेहरोवाल जा रहे थे।

जानकारी के अनुसार रविवार को लोअर देहलां गांव के वार्ड तीन निवासी सुरजीत सिंह, उनकी पत्नी परमजीत कौर, बेटा गगनदीप व दीपक, उनका भाई रामस्वरूप, पत्नी पलविंदर कौर, बेटा नितिन, सुरजीत की साली भटोली गांव निवासी शीनू देवी पत्नी अमरीक सिंह, उसका बेटा हर्षित, बेटी भावना तथा मन्नत एकसाथ इनोवा गाड़ी में सवार होकर जेजों के निकट गांव मेहरोवाल में जा रहे थे। टाहलीवाल व दुलैहड़ क्षेत्र को पार करने के बाद हिमाचल-पंजाब सीमा के निचले हिस्से पर बहने वाली खड्ड ने इन्हें अपनी चपेट में ले लिया। नौ लोगों के शव स्थानीय लोगों ने ढूंढ लिए हैं। जबकि दो की तलाश जारी है। उधर, प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने इस घटना पर शोक जताया है।