अब राज्य के लोगों को घर बैठे मिलेगा 42 सेवाओं का लाभ: सीएम भगवंत मान
चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शुक्रवार को कहा कि 27 नवंबर से राज्य के लोग घर बैठे 42 जन हितैषी सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे. उन्होंने कहा कि इस पहल से लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी क्योंकि उन्हें इन सेवाओं का लाभ उठाने के लिए अब दर-दर भटकना नहीं पड़ेगा।
सीएम मान यहां एक सरकारी चिकित्सा महाविद्यालय के शताब्दी समारोह कार्यक्रम के दौरान ओपीडी ब्लॉक एवं ओटी कॉम्प्लेक्स, छात्रावास, ऑडिटोरियम आदि का उद्घाटन करने के बाद एक सभा को संबोधित कर रहे थे।