सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक की मौत, दूसरा घायल
गोराया: गोराया के नजदीक गांव पद्दी जागीर में ट्रैक्टर ट्राली व मोटरसाइकिल की हुई टक्कर में एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से जख्मी हो गया जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
इस बाबत जानकारी देते हुए वरिंद्र कुमार निवासी फरवाला थाना बिलगा ने बताया कि उसका भाई सन्नी कुमार जो गोराया में एक फाइनेंस कंपनी में काम करता था जो अपने साथी सुनील कुमार के साथ रोजाना की तरह कलैक्शन करने के लिए गया था।
जब वह गांव पद्दी जगीर में गुड़ा रोड पर पहुंचा तो एक ट्रैक्टर ट्राली के साथ उनके मोटरसाइकिल की टक्कर हो गई, जिसमें सन्नी की मौत हो गई व सुनील गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे फगवाड़ा के अस्पताल में दाखिल करवाया है।वहीं चौकी इंचार्ज धुलेता सुखविंदर पाल सोढ़ी ने कहा के पुलिस ने ट्रैक्टर चालक युवराज बंगड़ निवासी बड़ा पिंड के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।