आग में धकेलने वाले चार आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने की कार्रवाई
जालंधर: चीमा चौक पर सिगरेट के पैसे मांगने पर खोखा जला कर युवक को आग में धकेलने वाले चार आरोपियों खिलाफ थाना 7 की पुलिस ने हत्या के प्रयास समेत अन्य धाराओं अधीन केस दर्ज कर लिया है
फिलहाल आरोपियों की पहचान नहीं हो पाई है। उधर आग में गिरने से झुलसे मोहित चोपड़ा को अब सिविल अस्पताल में इलाज के लिए दाखिल करवाया गया है। मोहित को पिम्स अस्पताल के बाद सत्यम अस्पताल ले जाया गया था जहां से उसे देर रात सिविल अस्पताल में रैफर कर दिया था। सिविल अस्पताल के डॉक्टर्स की माने तो मोहित 25 प्रतिशत झुलस चुका है।