Punjab News : तीन पिस्टल के साथ पाकिस्तानी ड्रोन भारत में घुसा, बीएसएफ ने किया बरामद

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Punjab

Punjab News : तीन पिस्टल के साथ पाकिस्तानी ड्रोन भारत में घुसा, बीएसएफ ने किया बरामद

Punjab News

Photo Credit: upuklive


चंडीगढ़ (पंजाब): कार्यवाहक कमांडेंट एमएस रंधावा ने बताया कि बीएसएफ अन्य एजेंसियों के साथ मिलकर तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है।

फाजिल्का में भारत पाक बॉर्डर पर फायरिंग होने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि देर रात पाक सरहद की बीओपी मुहारसोना के नजदीक पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन ने भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ की है, लेकिन सीमा पर तैनात बीएसएफ जवानों ने फायरिंग कर दी।

इसके बाद 66वीं वाहीनी सीमा सुरक्षा बल के जवानों के साथ पंजाब पुलिस की संयुक्त टीम ने अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर के समीप सर्च ऑपरेशन शुरू किया। सर्च के दौरान पार्टी को एक बड़ा पैकेट मिला जिसमें तीन पिस्टल (11 बरेट्टा, इटली मेड तथा 2 स्टार मार्क) और 7 मैगजीन (3 बरेट्टा तथा 4 स्टार मार्क) मिली। 

कार्यवाहक कमांडेंट एमएस रंधावा ने बताया कि बीएसएफ अन्य एजेंसियों के साथ मिलकर तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है।