Panjab news: पंजाब में खत्म होगी पानी की समस्या, हर एक खेत में पानी पहुंचेगा-CM MAAN

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Punjab

Panjab news: पंजाब में खत्म होगी पानी की समस्या, हर एक खेत में पानी पहुंचेगा-CM MAAN

CM Mann


चंडीगढ़। पंजाब सरकार मुहिम से पंजाब के हर एक खेत में पानी पहुंचेगा। किसानों को अब भूजल स्‍तर घटने से राहत मिलेगी। मुख्‍यमंत्री मान ने पानी खेतों तक पहुंचाने का एलान किया है। उन्‍होंने कहा कि बड़े पैमाने पर नहर का पानी खेतों तक पहुंचाया जाएगा। इसका काम भी जारी है। नए पुल बनाए जा रहे हैं।


पंजाब सरकार किसानों तक नहरी पानी पहुंचाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएं
जिन नहरों पर कब्जे हैं उन्हें छुड़वाया जाए और अंतिम छोर तक पानी पहुंचाया जाए ताकि सभी किसानों को इसका लाभ मिल सके। कैबिनेट मंत्री पंजाब चेतन सिंह जौदामाजरा ने जिला प्रशासनिक कांप्लेक्स में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए ये आदेश दिए। 

इस अवसर पर उनके साथ जय कृष्ण सिंह राउडी डिप्टी स्पीकर पंजाब विधानसभा संतोष कटारिया विधायक बलाचौर डॉ रवजोत सिंह विधायक कर्मबीर घुम्मन विधायक जसबीर सिंह राजगिल विधायक राज कुमार विधायक चेयरमैन रणजीत सिंह चीमा जिला अध्यक्ष और चेयरमैन जिला योजना बोर्ड सतनाम चेची जलालपुर चेयरमैन शहरी सुधार ट्रस्ट सतनाम सिंह जलवाहा हलका प्रभारी नवांशहर ललित मोहन पाठक शिव करम चेची राष्ट्रीय परिषद सदस्य आप राजदीप शर्मा जिला अध्यक्ष महिला विंग गगन अग्निहोत्री चेयरमैन मार्केट कमेटी हलका प्रभारी बंगा कुलजीत सरहल भी उपस्थित थे।

पंजाब सरकार कैबिनेट मंत्री चेतन सिंह जौदामाजरा ने कहा
किसानों के कल्याण के लिए और भूमिगत जल को बचाने के प्रयासों के तहत पंजाब सरकार ने दशकों से बंद पड़ी 15,825 नहरों को फिर से खोल दिया है जिससे दशकों बाद कई टेलों तक नहर का पानी पहुंचा है। उन्होंने कहा कि नहर का पानी अधिक से अधिक खाइयों के माध्यम से खेतों तक पहुंचाया जाए तथा भू.जल का उपयोग कम से कम किया जाए।

इस दौरान उन्होंने अपने विभाग से संबंधित विभिन्न विभागों के अधिकारियों को निर्देश देते हुए अपने काम में तेजी लाने को कहा और अपने काम में पारदर्शिता लाने के निर्देश दिए।