Punjab Weather: हरियाणा-पंजाब में बदला मौसम,आज इन जिलों में जमकर हुई बारिश

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Punjab

Punjab Weather: हरियाणा-पंजाब में बदला मौसम,आज इन जिलों में जमकर हुई बारिश

Weather Update

Photo Credit: upuklive


Punjab Weather Report :  मौसम विभाग की मानें तो हरियाणा में इस बार जनवरी में सर्दी का करीब 13 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा है. इस बार जनवरी महीने सबसे ठंडा दर्ज किया गया है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने चंडीगढ़ हरियाणा और पंजाब में बारिश और धुंध का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

हरियाणा के इन जिलों बारिश का अलर्ट


मौसम विभाग ने पानीपत, करनाल, अंबाला, कैथल, जींद,कुरुक्षेत्र और सोनीपत में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं इसके साथ ही फतेहाबाद और सिरसा जिले में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही पूरे प्रदेश में येलो अलर्ट जारी किया है.

वहीं उत्तर भारत में दूसरा पश्चिमी विक्षोभ 3 फरवरी को एक्टिव होगा जिसका असर हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ में भी दिखाई देगा. बारिश करें बारिश की तो हरियाणा के झज्जर में 10 एमएम, रोहतक में 6.5 एमएम, जींद में 3 एमएम, अंबाला में 2.6 एमएम, फरीदाबाद में 2.5 एमएम, हिसार में 0.7 एमएम बारिश दर्ज की गई. 

पंजाब के इन जिलों में बारिश का अलर्ट
वहीं पंजाब के पटियाला, पठानकोट, जालंधर, होशियारपुर, गुरदासपुर, मलेरकोटला, नवांशहर, कपूरथला, लुधियाना और फतेहगढ़ साहिब में मौसम विभाग ने बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में बादल गरजने के साथ-साथ बारिश होने की संभावना है. वहीं प्रदेश के अन्य जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं लुधियाना में 3 एमएम, मोगा में 2.5 एमएम, बठिंडा में 2 एमएम,गुरदासपुर में 1.8 एमएम और अमृतसर में 1.7 एमएम बारिश दर्ज की गई.