मर्डर : सेना से सेवानिवृत कैप्टन की तेजधार हथियार से हुई हत्या, खून से लथपथ बेड के नीचे पड़ा मिला शव

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Punjab

मर्डर : सेना से सेवानिवृत कैप्टन की तेजधार हथियार से हुई हत्या, खून से लथपथ बेड के नीचे पड़ा मिला शव

crime

Photo Credit:


पंजाब के फिरोजपुर जिले के गांव मिरजे में सेना से सेवानिवृत कैप्टन की तेजधार हथियार से हत्या कर दी गई है। वारदातस्थल पर मिर्च पाउडर और खिड़की से बंधा कपड़ा मिला है। आशंका है कि लूटपाट करने पहुंचे लुटेरों ने विरोध करने पर वारदात को अंजाम दिया।

कोठी की छत पर चढ़ने के लिए लकड़ी की सीढ़ी का भी सहारा लिया गया है। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम बुलाकर जांच की। सेवानिवृत कैप्टन घर पर अकेले रहते थे। उनकी पत्नी का निधन हो चुका है। उनका बेटा विदेश में डॉक्टर है।  

मृतक कैप्टन जगजीत सिंह करीब 62 साल के थे। उनके साले ने बताया कि जीजा जगजीत सिंह को सोमवार को किसी शादी में जाना था। कपड़े प्रेस करने को धोबी को दिया था। सोमवार की सुबह वह न तो दूध लेने पहुंचे और न ही कपड़े लेने। जब धोबी कपड़े देने कोठी पहुंचा तो उसने देखा कि कैप्टन खून से लथपथ बेड के नीचे पड़े हैं। धोबी ने मामले की जानकारी ग्रामीणों और पुलिस को दी।

उन्होंने बताया कि कोठी के कमरे में सामान बिखरा पड़ा है। लाल मिर्च पाउडर कोठी की छत और कमरे में गिरा मिला। ऐसा लगता है कि हत्यारों ने आंख में मिर्च पाउडर डालकर लूटपाट करना चाहा। हत्यारे लकड़ी की सीढ़ी से कोठी की छत पर चढ़े और ऊपर की खिड़की आरी से काटकर अंदर घुसे। आरी भी वहीं पर मिली। 

वहीं कैप्टन जगजीत के कमरे की खिड़की पर पगड़ी बंधी मिली। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि हत्यारों ने जगजीत को बांधने का प्रयास किया। मगर विरोध करने पर सिर पर तेजधार हथियार से हमला कर हत्या कर दी। घर से लूटे गए सामान के बारे में अभी जानकारी नहीं मिली है।

क्या बोली पुलिस 

पुलिस का कहना है कि घटनास्थल को देखकर ऐसा लग रहा है कि हत्यारे लूटपाट की नीयत से आए थे। कैप्टन ने उन्हें पहचान लिया होगा। हो सकता है कि इसी वजह से हत्या कर दी गई। जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों का सुराग लगा लिया जाएगा।