पंजाब की भगवंत मान सरकार ने लिया ये बड़ा फैसला

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Punjab

पंजाब की भगवंत मान सरकार ने लिया ये बड़ा फैसला

Bhagwant Mann

Photo Credit: Ganga


चंडीगढ़: पंजाब में करीब डेढ़ साल पहले मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में सत्ता में आई सरकार न केवल बच्चों और युवाओं की शिक्षा और करियर को लेकर गंभीर है बल्कि बुजुर्गों को लेकर भी पूरी तरह जागरूक है। अब पंजाब में बुजुर्गों को बुढ़ापे में परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी।

पंजाब में जिन बुजुर्गों को उनके परिवार ने अकेले रहने के लिए बाहर निकाल दिया है, उन्हें अब सड़कों या पार्कों में रातें नहीं गुजारनी पड़ेंगी। सी.एम. मान के नेतृत्व वाली सरकार ने इस समस्या के समाधान के लिए मोहाली समेत 10 बड़े जिलों में वृद्ध आश्रम के निर्माण की दिशा में काम शुरू कर दिया है। सब कुछ ठीक रहा तो आने वाले 6 महीनों में लोगों को जल्द ही यह सुविधा मिल जाएगी। सरकार बठिंडा, फतेहगढ़ साहिब, जालंधर, कपूरथला, पटियाला, तरनतारन, गुरदासपुर, शहीद भगत सिंह नगर, मोहाली और मलेरकोटला में वृद्ध आश्रम बनाएगी।