पंजाब सरकार ने High Court से की ये अपील

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Punjab

पंजाब सरकार ने High Court से की ये अपील

Bhagwant Mann

Photo Credit: Ganga


चंडीगढ़। पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट में आज शिक्षकों की भर्ती से जुड़े मामले पर सुनवाई हुई। इस दौरान पंजाब सरकार ने हाईकोर्ट से भर्ती प्रक्रिया को जल्द पूरा करने की अपील की है। 

इस मामले की जानकारी देते हुए पंजाब सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि 5994 शिक्षकों की भर्ती से संबंधित एक मामला आज माननीय न्यायमूर्ति दीपक सिब्बल और माननीय न्यायमूर्ति सुखविंदर कौर की अध्यक्षता वाली डबल बेंच के समक्ष सुनवाई के लिए रखा गया था। 

सुनवाई के दौरान पंजाब सरकार की ओर से सीनियर डिप्टी एडवोकेट जनरल रमनदीप सिंह पंधेर पेश हुए। उन्होंने माननीय न्यायालय से अनुरोध किया कि पंजाब सरकार के लिए इस भर्ती प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा करना बहुत जरूरी है क्योंकि इससे राज्य के स्कूलों में शिक्षकों की कमी को पूरा करने में मदद मिलेगी जहां वर्तमान में केवल एक शिक्षक चल रहा है।