बंदूक की नोक पर अपराध करने के आरोप में 2 गिरफ्तार

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Punjab

बंदूक की नोक पर अपराध करने के आरोप में 2 गिरफ्तार

arrest


अमृतसर: शहर में लूट की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही हैं और लूट की इन वारदातों ने शहरवासियों को भी परेशान कर दिया है। थाना मजीठा रोड की पुलिस ने  हथियारों की नोक पर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। 

इस संबंध में जानकारी देते हुए एसीपी वरिंदर सिंह खोसा ने बताया कि हथियारों की नोक पर लूटपाट करने वाले 2 व्यक्तियों काबू करके उनके कब्जे से 32 बोर की 1 पिस्तौल सहित 5 जिंदा कारतूस व 1 दातर बरामद की है।

उन्होंने बताया कि 12 नवंबर को अमृतसर के थाना मजीठा रोड की पुलिस चौकी फैजपुरा की पुलिस पार्टी सर्कुलर रोड से लिंक रोड होते हुए दशहरा ग्राउंड के साथ मेंटल हॉस्पिटल जा रही थी, तभी पुलिस पार्टी टी-प्वाइंट मेंटल अस्पताल  पहुंची तो साइड से एक बिना नंबर मोटरसाइकिल मार्का पल्सर रंग काला पर दो व्यक्ति तेज रफ्तार से आते हुए दिखाई दिए।