दुकानों से कैश इकट्ठा कर बैंक में जमा जा रहे युवक से लूट

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Punjab

दुकानों से कैश इकट्ठा कर बैंक में जमा जा रहे युवक से लूट

crime


अमृतसर: छेहर्टा क्षेत्र में विभिन्न दुकानों से कैश इकट्ठा कर बैंक में जमा करवाने जा रहे एक युवक का रास्ता रोक कर एक्टिवा सवार 2 लुटेरों ने पिस्तौल की नोक पर साढ़े चार लाख रुपए की नकदी लूट ली।

जब इस युवक ने विरोध किया तो लुटेरों ने हवाई फायरिंग की और मौके से फरार हो गए। जोड़ा फाटक निवासी दीपक कुमार की शिकायत के मुताबिक जब वह छेहर्टा स्थित विभिन्न फर्मों से कैश इकट्ठा कर बैंक में जमा करवाने जा रहा था तभी एक्टिवा सवार दो नकाबपोश लुटेरों द्वारा कैश से भरा यह बैग छीन लिया गया।

इस संबंध में थाना छेहर्टा के प्रमुख इंस्पैक्टर निशान सिंह ने बताया कि पुलिस सी.सी.टी.वी. कैमरों की फुटेज की जांच कर रही है। जल्द ही घटना को अंजाम देने वाले इन लुटेरों का पर्दाफाश कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।