जम्मू-कश्मीर के जिला बांदीपोरा के 30 स्कूली बच्चों ने दरगाह में ज़ियारत की

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Regional

जम्मू-कश्मीर के जिला बांदीपोरा के 30 स्कूली बच्चों ने दरगाह में ज़ियारत की


जम्मू-कश्मीर के जिला बांदीपोरा के 30 स्कूली बच्चों ने दरगाह में ज़ियारत की


अजमेर,14 मई(हि.स.)। विश्व प्रसिद्ध सूफ़ी संत हजऱत ख़्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह शरीफ में भारत दर्शन यात्रा 2022 के अंतर्गत 3 बटालियन सीआरपीएफ ने जम्मू और कश्मीर के जिला बांदीपोरा के 30 स्कूली बच्चों का एक समूह 2 अध्यापकों और 2 सीआरपीएफ के सदस्यों इंस्पेक्टर रणधीर सिंह शेखावत और हवलदार अरुण कुमार यादव के साथ 11 मई को बांदीपोरा से रवाना हुआ और 13 मई को शाम अजमेर आने पर दरगाह जियारत कर देश में अमन चैन, सुख शांति और भाई चारे की दुआ मांगी। दरगाह खादिम सैयद मुस्तकिन अली मोइनी साहब और सय्यद हक नवाज चिश्ती साहब ने दरबार ए गरीब नवाज में जियारत कराई।

सीआरपीएफ के सदस्य उदयवीर सिंह ने बताया कि ख़्वाजा साहब की दरगाह के ऐतिहासिक और धार्मिक स्थल दरगाह की इमारतों, अकबरी मस्जिद, शाहजहांनी मस्जिद, संदली मस्जिद ,औलिया मस्जिद ,क्वीन मेरी हौज, महफिल खाना, मुगलकालीन देग, झालरा व कव्वाली परम्परा सहित दरगाह शरीफ की विभिन्न रसूमात और सूफियत के बारे में व अन्य के बारे में जानकारी बताई । साथ ही अज़मेर के ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलो का भ्रमण किया। ये समूह आज पुष्कर के ऐतिहासिक स्थल व धार्मिक स्थलों पर गया ।

2 सी आर पी एफ के सदस्यों इंस्पेक्टर रणधीर सिंह शेखावत ने बताया कि भारत दर्शन यात्रा 2022 के अंतर्गत 3 बटालियन सी आर पी एफ ने जम्मू और कश्मीर के जिला बांदीपोरा के 30 स्कूली बच्चों का एक समूह 2 अध्यापकों के साथ 11 मई को बांदीपोरा से रवाना हुआ और 13 मई को अजमेर आए यहाँ से जयपुर, आगरा होते हुए दिल्ली जाएंगे। सीआरपीएफ द्वारा पूरा बन्दोबस्त किया जाता है। दल गरीब नवाज की दरगाह भी पहुंचा विद्यार्थियों ने ख़्वाजा साहब की मजार शरीफ पर चादर व फूल पेश किए । देश में अमन चैन खुशहाली की मांगी दुआ। इस यात्रा के दौरान सी आर पी एफ के सदस्य उदयवीर सिंह अजमेर निवासी ने भी समूह का सहयोग किया।

हिन्दुस्थान समाचार/संतोष/ ईश्वर