भाजपा नेताओं पर जमकर बरसे अभिषेक, शुभेंदु को बेईमान और दिलीप घोष को गुंडा कहा

कोलकाता। सोमवार को तृणमूल छात्र परिषद के 24वें स्थापना दिवस पर धर्मतला के मेयो रोड में जनसभा को संबोधित करते हुए अभिषेक बनर्जी ने शुभेंदु अधिकारी और दिलीप घोष को आड़े हाथ लिया।
अभिषेक ने विपक्षी दल के नेता शुभेंदु अधिकारी को बेईमान, गद्दार और घूसखोर बताया जबकि दिलीप घोष को उन्होंने गुंडा कहा। उन्होंने भाजपा को चुनौती देते हुए कहा कि अगर आप में हिम्मत है तो मेरे नाम पर मानहानि का मुकदमा दर्ज करा दीजिए। उन्होंने दिलीप घोष को ठग कहकर कटाक्ष भी किया। इसके अलावा अभिषेक ने राष्ट्रीय ध्वज लेने से इनकार करने पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह के आलोचना की। उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री के बेटे होने के नाते उन्हें यह व्यवहार शोभा नहीं देता।
इससे पहले अभिषेक ने टिप्पणी की कि बीएसएफ की नाक के नीचे कोयला और गाय चोरी हुई और वे चुपचाप तमाशा देखते रहे। दरअसल तस्करी का पैसा दिल्ली पहुंच रहा है। पशु तस्करी रोकने में विफल रहा केंद्र और दोष तृणमूल कांग्रेस पर मढ़ दिया। यह तस्करी का घोटाला नहीं है बल्कि गृह मंत्री का घोटाला है। भाजपा को चुनौती देते हुए अभिषेक ने कहा कि पहले छात्र-युवा संगठन से लड़ो, वे 10 गोल करेंगे। बाद में ममता से लड़ाई के बारे में सोचना।
बैठक में दो मुख्य वक्ता ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी थे। तृणमूल नेतृत्व ने बैठक से छात्र-युवा आंदोलन को आक्सीजन देकर तो दूसरी ओर भाजपा पर हमला बोलकर 2024 के लोकसभा चुनाव का माहौल तैयार किया।