भोपाल में अग्निवीर सेना भर्ती रैली 27 अक्टूबर से 6 नवम्बर तक

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Regional

भोपाल में अग्निवीर सेना भर्ती रैली 27 अक्टूबर से 6 नवम्बर तक

army_agniveer_bharti

Photo Credit:


भोपाल। जिला प्रशासन एवं जिला रोजगार कार्यालय द्वारा 27 अक्टूबर से 06 नवम्बर, 2022 तक भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम (लाल परेड ग्राउंड ) में अग्निवीर सेना भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है।

जिला रोजगार अधिकारी केएस मालवीय ने बताया कि प्रदेश के 09 जिलों भोपाल, नर्मदापुरम, विदिशा, सीहोर, रायसेन, राजगढ, हरदा, बैतूल एवं छिन्दवाड़ा के पुरूष आवेदक जिनकी आयु साढ़े 17 वर्ष से 23 वर्ष तक हो, इस भर्ती रैली में भाग ले सकेंगे।

उन्होंने बताया कि अग्निवीर सेना भर्ती के लिए आवेदकों का ऑनलाइन पंजीयन 3 सितम्बर तक भारतीय अग्निवीर सेना की वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in होगा एवं अभ्यार्थी प्रवेश पत्र 7 से 11 सितम्बर 2022 तक वेबसाइट से डाउनलोड कर प्राप्त कर सकेंगे। आवेदक अधिक जानकारी के लिए सेना भर्ती कार्यालय, भोपाल के दूरभाष क्रमांक 0755-2540954 पर भी सम्पर्क कर सकते हैं।